सनी लियोनी को मेकअप, कपड़े देने को नहीं तैयार बड़े ब्रांड, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

देशभर के लोगों की पसंद, एक ऐसी शख्सियत जिसके नाम या चेहरे से कोई अपरिचित नहीं. लेकिन उसे भी जब बड़े ब्रांड...मेकअप या कपड़ों के एंडोर्समेंट के लिए रिजेक्ट कर दें तो कैसा लगेगा. इस स्टोरी में पढ़ें बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के निजी एक्सपीरियंस.

Advertisement
Sunny leone Sunny leone

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • सनी लियोनी ने झेला ब्रांड रिजेक्शन
  • अपने मेकअप और क्लोदिंग ब्रांड की हैं मालकिन
  • सनी के इंस्टाग्राम पर 52.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी देशभर में लाखों लोगों के लिए एक जाना-माना नाम हैं, एक पॉपुलर चेहरा हैं. सनी की ख्याति से कोई भी अपरिचित नहीं है. लेकिन ये शॉकिंग लगता है, जब वो कहती हैं कि उन्हें भी अस्विकृति का सामना करना पड़ा था या यू कहें कि भेदभाव का सामना करना पड़ा. एक इंटरव्यू में सनी कहती हैं कि, “बेशक, हर किसी को रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है. आप ऐसा महसूस नहीं करना चाहते हैं, यह आपके दिन को प्रभावित करता है, लेकिन फिर लगता है कि कल कुछ अच्छा होगा. आपके पास और बहुत कुछ है करने को. अगर आपको ये काम किसी और से नहीं मिल सकता है, तो आप बाहर जाकर इसे हासिल करेंगे. ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपने आप को और अपने करियर को कैसे संतुष्ट करेंगे.”

Advertisement

बड़ी फैन फॉलोइंग के बावजूद झेला रिजेक्शन

सनी लियोनी की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर तकरीबन 52.4 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं. लेकिन जब ब्रांड्स की बात आती है तो सब इसका उलट हो जाता है. हाल ही में सनी ने खुलासा किया कि बड़े ब्रांड कैसे उनसे कन्नी काटते हैं. उन्हें कोई ब्रांड एंडोरसमेंट नहीं मिलता. सनी ने बताया,” भारत में कोई मेकअप ब्रांड नहीं है जो मुझे अपनी विज्ञापन फिल्म में शामिल करे, इससे दुख होता है, आपको लगता है कि मैं भी उतनी ही अच्छी हो सकती हूं जैसे वो हैं, लेकिन नहीं. एक कपड़ो का ब्रांड जो आपको किसी इवेंट में पहनने के लिए कपड़े नहीं देगा, क्योंकि आप उन्हें बड़ा नाम नहीं लगते हैं. तो आप क्या करेंगे? इसलिए मैंने अपनी खुद की मेकअप लाइन, अपना खुद का कपड़ों का ब्रांड बनाया. यह मेरा है. मैं इसे बनाऊंगी और वैसे जैसे मैं चाहती हूं”

Advertisement

पंचायत-2 का आखिरी एपिसोड क्यों एक ज़रूरी चित्र है जिसे देखा जाना चाहिए

Abhishek Bachchan को Cannes 2022 से घर लौटते ही मिली बुरी खबर, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द


सनी लियोनी ने आगे भी अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि ‘क्या यह अहंकार को चोट पहुंचाना नहीं है?’ सनी ने कहा कि ‘लोगों को लगता है कि फिल्म को साइन करना मतलब सिर्फ एक हां कहना है. लेकिन ऐसा नहीं है, आप बहुत सारी चीजों को हां कहते हैं. जो फिल्म के सेट पर पहुंचने से पहले हो जाता है. फिर वो मेक-अप हो, कपड़े, बाल, आपका कॉन्ट्रेक्ट या स्टाइलिस्ट, आप सबको हां कहते हैं. कम से कम मेरे लिए तो ऐसा ही है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें हम ना कहते हैं, और शायद उनकी भावनाओं को आहत करते हैं. इसके बारे में सोचें, अगर आप कुछ बेचने की कोशिश कर रहे हैं और वे कहते हैं कि नहीं, तो निश्चित रूप से दर्द होता है. लेकिन कई बार मुझे कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए रिजेक्ट कर दिया गया है, जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती थी.” 
आपको बता दें कि सनी लियोनी ने 2018 में खुद के स्टार स्ट्रक नाम के मेकअप ब्रांड को लॉन्च किया था, वहीं उनका अपना क्लोदिंग ब्रांड और प्रोडक्शन हाउस भी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement