निकिता दत्ता ने गिनाए योग के फायदे, बताया कोरोना के बाद कैसे रिकवर हुईं?

निकिता कहती हैं- अगर आपके पास खुद के लिए समय नहीं है तो आज आपकी सारी मेहनत बेकार साबित हो सकती है. भविष्य में अगर आप स्वस्थ नही होंगे तो बाद में पछताएंगे आप एक बार योगा से जुड़ कर तो देखिए आप खुद महसूस करेंगे कि आपका शरीर क्या क्या कर सकता है. इसलिए मैं ये कहूंगी कि अभी भी देर नहीं हुई है जब जागो तब सवेरा.

Advertisement
निकिता दत्ता निकिता दत्ता

अनुराग गुप्ता

  • मुंबई,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • निकिता दत्ता ने बताए योग करने के फायदे
  • अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का एक्ट्रेस ने किया खुलासा

फिल्म कबीर सिंह और बिगबुल जैसी फिल्मों में अपना टैलेंट दिखा चुकी अभिनेत्री निकिता दत्ता ने आजतक से खास बातचीत की. निकिता दत्ता ने योग से जुड़ी अपनी जर्नी के बारे में बताया और कहा कि योग करना सबसे जरूरी है.
 
योग दिवस को सिर्फ फेस्टिवल की तरह न करें सेलिब्रेट

इंटरनेशनल योग डे पर मैं सबको बधाई देना चाहूंगी और साथ ही ये भी कहूंगी कि योग दिवस को आप सिर्फ एक दिन या फेस्टिवल की तरह न मनाएं इसे अपनी जिंदगी का एक हिस्सा मान लें. रोज 5 मिनट ही सही योग जरूर करें. मैं दावे के साथ ये कह सकती हूं कि अगर आप योग से जुड़ते हैं और अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं तो आप एक स्वस्थ और लंबी आयु हासिल कर सकते हैं.

Advertisement

जब मुझे कोरोना हुआ तो योगा का लिया सहारा 

जब मैं कोरोना पॉजिटिव हुई तो मैं बहुत कमजोर हो गई थी. वीकनेस के कारण डॉक्टर्स भी कहते हैं कि हार्ड कोर कोई एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए. तो ऐसे में हमारी संस्कृति का इतना अभिन्न हिस्सा माना जाने वाला योग ही मेरा सहारा बना. मैं धीरे धीरे घर पर ही ब्रीदिंग एक्सरसाइज करती रही योग करती रही और इस तरह मैंने अपनी इम्यूनिटी रिकवर की. मुझे बहुत हेल्प मिली. मैं पिछले 10 सालों से योग से जुड़ी हूं और इसके अनेक फायदे महसूस भी करती हूं. जब मैं कोरोना पॉजिटिव भी थी तो मुझे कभी ब्रीदिंग प्रॉब्लम नहीं हुई और मेरा ऑक्सीजन लेवल कभी कम नहीं हुआ. मैंने योग की मदद से जल्दी अपने आप को स्वस्थ कर लिया.

निकिता दत्ता

 उत्तर प्रदेश की 73 साल की डांसिंग दादी ने लगाए माधुरी संग ठुमके, मिलने लगे शोज के ऑफर्स

Advertisement

जिस तरह के बढ़ते प्रदूषण में हम और आप सांस ले रहे हैं उसे रोकने और कम करने के कई प्रयास भी किए जा रहे हैं. इतनी जल्दी तो वो नियंत्रण में नहीं आ सकता लेकिन योग की मदद से हम आपने आप को स्ट्रॉन्ग जरूर रख सकते हैं. आप दिन में 5 से 10 मिनट तो खुद के लिए दे ही सकते हैं सुबह हो या रात के सोते वक्त बैठ बैठे अपने बिस्तर पर ही आप योग कर सकते हैं. उसके बाद आप अपने दिन की शुरुआत करें और फर्क देखें.

निकिता दत्ता

बहुत से लोग ये कहते है कि उनके पास समय नहीं 

ऐसे लोगों से में बस यही कहती हूं कि अगर आपके पास खुद के लिए समय नहीं है तो आज आपकी सारी मेहनत बेकार साबित हो सकती है. भविष्य में अगर आप स्वस्थ नही होंगे तो बाद में पछताएंगे आप एक बार योगा से जुड़ कर तो देखिए आप खुद महसूस करेंगे कि आपका शरीर क्या क्या कर सकता है. इस लिए मैं ये कहूंगी कि अभी भी देर नहीं हुई है जब जागो तब सवेरा.

शादी से पहले सेक्स किया तो आप क्या सोचेंगे? अनुराग कश्पय से बेटी ने पूछा सवाल

जल्द फिल्म रॉकेट गैंग में नजर आएंगी निकिता 
मार्टिन की अपकमिंग फिल्म रॉकेट गैंग में निकिता दत्ता और आदित्य सील मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म के बारे में आगे बात करते हुए निकिता ने कहा कि मैं अभी फिल्म के बारे में ज्यादा नहीं बता पाऊंगी क्योंकि फिल्म की शूटिंग अभी भी चल रही है. पैंडमिक में लॉकडाउन के चलते शूटिंग डिले हुई लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि ये फिल्म एक डांस पर बेस्ड होगी और इसमें आपको सबकुछ देखने को मिलेगा हॉरर, कॉमेडी. ये  बच्चों की फिल्म भी है तो हर किसी के लिए ये फिल्म एंटरटेनर साबित होगी और हां इस फिल्म में मैने पहली बार अपने करियर में इतना हार्ड कोर डांस किया है जो मेरे लिए भी नया अनुभव है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement