IT जांच के बाद बोले सोनू सूद, 'कर' भला, हो भला, अंत भले का भला, सीएम केजरीवाल ने किया सपोर्ट

बयान में उन्होंने लिखा- आपको हमेशा अपने साइड की स्टोरी बताने की जरुरत नहीं होती, समय बता देगा. मैंने अपने दिल और ताकत से भारत के लोगों की सेवा के लिए प्रतिज्ञा ली है. मेरे फाउंडेशन का एक-एक रुपया किसी की कीमती जान बचाने के लिए और किसी जरुरतमंद के पास पहुंचने के इंतजार में है.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • सोनू सूद ने जारी किया बयान
  • सोनू ने ट्विटर पर शेयर की पोस्ट
  • सोनू ने लिखा- आपको हमेशा अपने साइड की स्टोरी बताने की जरुरत नहीं होती...

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर और दूसरी जगहों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सर्वे के बाद अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी किया है. सोनू सूद ने बयान जारी करते हुए लिखा- ''सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है.''💕

बता दें कि सोनू सूद के मुंबई स्थित घर समेत नागपुर, जयपुर में भी आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन किया. बुधवार को सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों पर तलाशी ली गई थी.

Advertisement

सोनू सूद ने जारी किया बयान

बयान में उन्होंने लिखा- 'आपको हमेशा अपने साइड की स्टोरी बताने की जरुरत नहीं होती, समय बता देगा. मैंने अपने दिल और ताकत से भारत के लोगों की सेवा के लिए प्रतिज्ञा ली है. मेरे फाउंडेशन का एक-एक रुपया किसी की कीमती जान बचाने के लिए और किसी जरुरतमंद के पास पहुंचने के इंतजार में है.'

'इसके अलावा कई मौकों पर, मैंने ब्रांड्स को लोगों के भलाई के लिए मेरी एंडोर्समेंट फीस भी डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया है. पिछले 4 दिनों से मैं कुछ गेस्ट्स को अटेंड करने में बिजी था, इसलिए आपकी सर्विस में नहीं था. अब मैं वापस आ गया हूं. कर भला, हो भला, अंत भले का भला. मेरी जर्नी जारी है... जय हिंद. सोनू सूद.'


उर्वशी रौतेला सीख रहीं मार्शल आर्ट्स, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस भी हैं इसमें एक्सपर्ट

Advertisement

उदित नारायण को देखकर बोले कृष्णा, 'आपको देख कर मामा गोविंदा की याद आ गई

अरविंद केजरीवाल ने किया सोनू का सपोर्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद की तारीफ करते हुए पोस्ट लिखा. उन्होंने सोनू को हीरो बताया. अरविंद केजरीवाल ने लिखा- 'सोनू जी आप लाखों भारतीयों के हीरो हैं.'

मालूम हो कि सोनू सूद तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने लॉकडाउन में जरुरतमदों की मदद की थी. उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था. लॉकडाउन में शुरू हुआ मदद का सिलसिला अभी भी जारी है. वो लोगों की मदद के लिए खड़े हैं. सोनू सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement