ऑडियंस को 'बीवी' करार देते हुए बोले अर्जुन कपूर- अभी रूठी हुई है लेकिन जल्द ही मान जाएगी

एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कुत्ते की प्रमोशन में खासे व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में अर्जुन एक अलग ही अवतार में नजर आने वाले हैं. इस मुलाकात में अर्जुन हमसे बायकॉट बॉलीवुड, थिएटर में फ्लॉप होती फिल्मों पर बातचीत की है.

Advertisement

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के प्रति निगेटिविटी बढ़ती जा रही है. चाहे वो बायकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड हो या बॉक्स ऑफिस पर धराशायी होती बड़ी फिल्मों का हश्र. इन दिनों आलम यह है कि बड़े से बड़े एक्टर, डायरेक्टर व प्रॉड्यूसर फिल्म की थिएटर रिलीज को लेकर एक संशय में रहते हैं. कई बार उन्हें इस बात का भी डर होता है कि कहीं उनकी मेहनत इस निगेटिविटी का शिकार न हो जाए.

Advertisement

अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' रिलीज को तैयार है. जब अर्जुन से हमने पूछा कि क्या उन्हें बॉक्स ऑफिस का रिजल्ट डराता है. तो इसके जवाब में अर्जुन कहते हैं, देखिए डर तो लगता है. मैं एक बात जो सच्चे दिल से कहना चाहूंगा कि यह समय जो है, उससे हमारी इंडस्ट्री को सीखना चाहिए. हम सब सीख रहे हैं. फिल्म कुत्ते की बात करूं, तो हम इसे दो सालों से बना रहे हैं. बीच में माहौल बदला, ऑडियंस का टेस्ट बदला, कोविड आया जिससे लोगों की आदतें बदली हैं. सोच विचार कर खर्च करने के तरीके में बदलाव आया है. अब तो आलम यह है कि घर बैठे-बैठे लोगों को वर्ल्ड सिनेमा का एक्स्पोजर मिल रहा है. ऑडियंस हमारी आगे बढ़ चुकी है.

 

अर्जुन आगे कहते हैं, अब तो ऑडियंस हर महीने बदल रही है. हमें डरने के बजाए, इस सच्चाई को एक्सेप्ट करना होगा. आज अवतार ने लगभग 400 करोड़ किया है, तो दृश्यम2 ने भी तकरीबन 250 करोड़ बनाए हैं, टोटल में ऑडियंस की तरफ से पिछले दो महीने में 650 करोड़ खर्च हुए हैं. ऐसा नहीं है कि ऑडियंस पैसे खर्च नहीं करना चाहती है, अब वो समझ गई है कि उसे किस पर खर्च करना है. ब्रह्मास्त्र के पहले सब शमशेरा पिटी, तो लोग कहने लगे कि रणबीर की फिल्म नहीं चलेगी लेकिन ब्रह्मास्त्र चली थी.

Advertisement

अर्जुन के अनुसार,यह एक नया फेज है, अब ऑडियंस हर फिल्म के लिए थिएटर्स में नहीं दौड़ेगी. यह जायज भी है क्योंकि हमने पिछले कुछ सालों में उन्हें बहुत अच्छा काम नहीं प्रेजेंट किया है. रोहित शेट्टी ने भी कहीं कहा था कि भाई हमने ही शोले बनाई है, हमने ही डीडीएलजे बनाकर हिस्ट्री क्रिएट किया है. ऐसा नहीं है कि हम काम नहीं जानते हैं. दरअसल कोरोना ने हमें कई चीजों ने डिसकनेक्ट किया है. एक एक्टर के तौर पर मैं तो अपनी ऑडियंस को कहूंगा कि हम आपको भूले नहीं हैं, हम आपकी बहुत इज्जत करते हैं. बस अभी रिश्तों में दूरी आई है लेकिन यह जल्द मिट भी जाएगी. अब पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता है, तो ऐसा थोड़े है न कि आप घर छोड़कर चले जाते हो. पति सोफे पर सोता है और वाइफ बेडरूम में सोती है. तो हम बॉलीवुड वालें सोफे पर सो रहे हैं और ऑडियंस रूठकर बेड पर बैठी है. हमें बस सोफे से लेकर बिस्तर की दूरी तय करनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement