फेस शील्ड पहने नजर आए अभिषेक बच्चन, फैन बोले- सर रोबोट लग रहे हो

तस्वीर को महज कुछ ही घंटों में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. अभिषेक बच्चन का ये लुक फैन्स को काफी कूल लगा है. कमेंट बॉक्स में तमाम फैन्स ने उनकी तारीफें की हैं.

Advertisement
अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं वह अपनी रियल और रील लाइफ से जुड़ी तमाम जानकारियां इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी गाड़ी में पूरी तरह से कोविड प्रोटेक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. अभिषेक ने चेहरे पर न सिर्फ मास्क पहन रखा है बल्कि फेस शील्ड भी पहनी हुई है.

Advertisement

तस्वीर को महज कुछ ही घंटों में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. अभिषेक बच्चन का ये लुक फैन्स को काफी कूल लगा है. कमेंट बॉक्स में तमाम फैन्स ने उनकी तारीफें की हैं. किसी ने उन्हें कूल बताया तो किसी ने कहा कि जूनियर एबी स्टाइलिश लग रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स को अभिषेक का ये लुक थोड़ा अजीब लगा. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- सर रोबोट लग रहे हो.

देखें: आजतक LIVE TV

एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप अजीब लग रहे हो लेकिन फिर भी मैं आपकी तारीफ करना चाहूंगा. कुछ यूजर्स ने अभिषेक से पूछा है कि उनका ये मास्क किसी कंपनी का है और उन्होंने इसे कहां से खरीदा है. यूजर्स ने कहा कि वह भी इस तरह का एक मास्क और फेस शील्ड खरीदना चाहते हैं. बता दें कि कुछ वक्त पहले अमिताभ बच्चन भी इससे मिलता जुलता ही एक फेस शील्ड पहन कर कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर नजर आए थे.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज ब्रीद-2 को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अब वह जल्द ही फिल्म बिग बुल में काम करते नजर आए हैं. ये एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है जिसमें अभिषेक बच्चन लीड रोल में है और निकिता गुप्ता, इलियाना डिक्रूज, अजय देवगन और लेखा प्रजापति अन्य अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement