जब लोगों ने कहा 'एक्टिंग नहीं आती', बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे अभिषेक, पिता की इस बात ने बदला मन

फिल्म द बिग बुल में कुछ लोगों ने अभ‍िषेक की एक्ट‍िंग की दाद दी है तो वहीं कुछ लोग एक्टर से खुश नजर नहीं आए. ये पहली बार नहीं है जब अभ‍िषेक को उनकी एक्ट‍िंग स्क‍िल्स के लिए आलोचनाएं सुनने को मिली है, वे पहले भी इन बातों का सामना कर चुके हैं और बखूबी उन्हें संभाला है. लेक‍िन एक समय ऐसा भी था जब अभ‍िषेक हार मान गए थे और बॉलीवुड में अपने सफर को खत्म करने का फैसला ले लिया था.

Advertisement
अभ‍िषेक बच्चन अभ‍िषेक बच्चन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

एक्टर अभ‍िषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म द बिग बुल को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के रिलीज के बाद क्रिट‍िक्स और दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स भी जारी है. कई लोगों ने जहां अभ‍िषेक की एक्ट‍िंग की दाद दी है तो वहीं कुछ लोग एक्टर से खुश नजर नहीं आए. ये पहली बार नहीं है जब अभ‍िषेक को उनकी एक्ट‍िंग स्क‍िल्स के लिए आलोचनाएं सुनने को मिली है, वे पहले भी इन बातों का सामना कर चुके हैं और बखूबी उन्हें संभाला है. लेक‍िन एक समय ऐसा भी था जब अभ‍िषेक हार मान गए थे और बॉलीवुड में अपने सफर को खत्म करने का फैसला ले लिया था. पर, पिता अमिताभ बच्चन की बात ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. आइए जानें क्या है वो बात. 

Advertisement

हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अभ‍िषेक बच्चन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता था कि वे फिल्म इंडस्ट्री के लिए बने हैं. उन्होंने कहा- 'पब्ल‍िक प्लेटफॉर्म में असफल होना बहुत मुश्क‍िल भरा होता है. उस समय सोशल मीडिया नहीं थी, पर मैंने मीड‍िया के जर‍िए जाना कि कुछ लोग मुझे बुरा-भला कह रहे हैं और कुछ कह रहे थे कि मुझे एक्ट‍िंग नहीं आती. एक समय मुझे लगा कि इंडस्ट्री में आना मेरी भूल थी, मैं जो भी कोश‍िश कर रहा था वो काम नहीं कर रहा था. मैं अपने डैड के पास गया और कहा कि शायद मैं इंडस्ट्री के लिए नहीं बना हूं'. 

अम‍िताभ ने बेटे अभ‍िषेक से कहा ये 

इसपर अमिताभ ने बेटे अभ‍िषेक को जो बात कही उसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अभ‍िषेक ने आगे बताया कि प‍िता ने उन्हें क्या कहा. अमिताभ ने कहा- 'मैंने तुम्हारी परवर‍िश ऐसे नहीं की क‍ि तुम एक Quitter (जिम्मेदारी छोड़कर भागने वाला) बनो. हर सुबह तुम्हें उठकर कड़ी मेहनत कर अपनी जगह बनाने के लिए लड़ना होगा. बतौर एक्टर तुम हर फिल्म में तरक्की कर रहे हो.' आगे अमिताभ ने अभ‍िषेक को सलाह दी कि वे मिलने वाले सभी तरह के रोल्स करें और बस अपने काम पर ध्यान दें. 

Advertisement

अभ‍िषेक की इन फिल्मों ने जीता दर्शकों का दिल 

अभ‍िषेक बच्चन ने रिफ्यूजी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद कुछ साल तक उनकी फिल्मों को दर्शकों से नकारा लेक‍िन ये ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. युवा, धूम, बंटी और बबली, सरकार, ब्लफमास्टर, गुरु, दोस्ताना, दिल्ली-6, पा, रावण, खेलें हम जी जान से, बोल बच्चन, मनमर्ज‍ियां में अभ‍िषेक के अभ‍िनय ने दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली. पिछले साल नेटफ्ल‍िक्स पर रिलीज लूडो और वेब सीरीज ब्रीद में अभ‍िषेक बच्चन छा गए. उनकी आने वाली फिल्मों में बॉब बिस्वास और दसवीं हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement