लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार संग डेब्यू करने वाले थे अभिषेक बच्चन, बताया किस्सा

दिलीप कुमार के निधन पर अभिषेक ने उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म कोई आखिरी मुगल होने वाली थी, जिसमें दिलीप कुमार उनके पिता का किरदार निभाने वाले थे. लेकिन दुर्भाग्यवश यह फिल्म नहीं बनी और अभिषेक के हाथ से यह मौका छूट गया.

Advertisement
अभिषेक बच्चन और दिलीप कुमार अभिषेक बच्चन और दिलीप कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • अभिषेक ने लिखा इमोशनल पोस्ट
  • दिलीप कुमार संग करने वाले थे डेब्यू
  • सायरा बानो को दीं संवेदनाएं

दिलीप कुमार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े कलाकारों में से एक थे. ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को नया मुकाम दिया था. अब उनके चले जाने से बॉलीवुड में एक लेजेंडरी एक्टर्स का युग खत्म हो गया था. दिलीप कुमार के साथ पर्दे पर नजर आना किसी भी कलाकार के लिए बड़ी बात होती थी. अब अभिषेक बच्चन ने बताया है कि कैसे उनके हाथ से यह मौका छूट गया था. 

Advertisement

दिलीप कुमार के निधन पर अभिषेक ने उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म कोई आखिरी मुगल होने वाली थी, जिसमें दिलीप कुमार उनके पिता का किरदार निभाने वाले थे. लेकिन दुर्भाग्यवश यह फिल्म नहीं बनी और अभिषेक के हाथ से यह मौका छूट गया.

अभिषेक ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बताया किस्सा

अभिषेक ने लिखा, 'मेरी पहली फिल्म आखिरी मुगल होनी थी. दिलीप साहब मेरे पिता का किरदार निभाने वाले थे. मुझे अच्छे से याद है कि मेरे पिता ने मुझे बताया था कि अपने आइडल के साथ स्क्रीन शेयर करने का सम्मान मिलने में उन्हें एक दशक से अधिक लग गया था. और यहां मुझे अपनी डेब्यू फिल्म में ही यह मौका मिल रहा था. उन्होंने मुझसे इन पलों का आनंद उठाने और एक्टिंग के मास्टर को देखकर ज्यादा से ज्यादा सीखने के लिए कहा था. एक ऐसी फिल्म, जिसमें मुझे अपने आइडल के आइडल के साथ काम करने का मिला. मैं कितना खुशकिस्मत था. अफसोस वो फिल्म कभी नहीं बनी और मुझे यह कहने का सम्मान नहीं मिला कि मैंने महान दिलीप कुमार जी के साथ फिल्म में काम किया है.' 

Advertisement

जमीन पर रखी दिलीप कुमार की बॉडी, धर्मेंद्र से बोलीं सायरा- साहब ने पलक झपकी है

बच्चन ने आगे लिखा, 'आज सिनेमा के एक पूरे युग का अंत हो गया है. शुक्र है कि बहुत-सी पीढ़ियां उन्हें देख और उनसे सीख सकेंगी, लेकिन उससे जरूरी ये है कि दिलीप साहब के अपार हुनर का सम्मान उनकी फिल्मों के जरिए लोग कर पाएंगे. आपने अपने काम, समझदारी, टैलेंट और प्यार से हमें जो आशीर्वाद दिया है, उसके लिए हम आपका शुक्रिया करते हैं. सायरा जी और उनके परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाएं.'

इस फिल्म से अभिषेक ने किया था डेब्यू

बता दें कि फिल्म आखिरी मुगल को डायरेक्टर जेपी दत्ता ही बना रहे थे. इस फिल्म में अभिषेक के साथ बिपाशा बसु डेब्यू करने वाली थीं. दिलीप कुमार ने 1998 में आई फिल्म किला के बाद फिल्मों से संन्यास ले लिया था. अभिषेक ने बाद में जेपी दत्ता की ही फिल्म रिफ्यूजी से 2000 में डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ करीना कपूर नजर आई थीं. यह करीना की भी डेब्यू फिल्म थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement