पति अभिनव की गोद में बैठीं रूबीना, कपल की रोमांटिक तस्वीर वायरल

बिग बॉस विजेता रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में अभिनव शुक्ला ने रूबीना संग एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं.

Advertisement
मॉलदीवस टूर को याद करते हुए अभिनव शुकला ने शेयर की हॉट तस्वीर मॉलदीवस टूर को याद करते हुए अभिनव शुकला ने शेयर की हॉट तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST
  • अभिनव ने शेयर की तस्वीर
  • मालदीव टूर की थ्रो बैक तस्वीर
  • अभिनव की गोद में नजर आईं रूबीना

अभिनेत्री रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला अपने वेकेशन के पलों की अपडेट सोशल मीडिया पर देते रहते हैं. हाल ही में दोनों अपना मॉलदीव हॉलीडे से वापस लौटे हैं. अभिनव ने मालदीव की स्पेशल मोमेंट की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट किया आपके पास तो चांद है. निक्की तंबोली ने कहा ट्रू दैट.

Advertisement

 

तस्वीर में पूल के किनारे बैठे अभिनव शर्टलैस नजर आ रहे हैं, वहीं रूबीना बिकनी पहने अभिनव की गोद में बैठी हुई काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. अपने हुस्न से सभी को दीवाना बनाने वाली रूबीना ने मालदीव टूर की कई फोटोज और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर की थी, जिन्हें लोग अभी तक भूल नहीं पाए हैं.

बिग बॉस 14 से ही फैंस ने इस कपल को प्यार देना शुरू कर दिया है हालांकि खबर यह आई थी की शादी के बाद रूबीना और अभिनव तलाक लेने वाले थे, लेकिन बिग बॉस शो ने दोनों को एक कर दिया. तब से ही दोनों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ी हुई है.और अब दोनों के प्यार को देखकर लगता है इनका रिश्ता मजबूत हो गया है.

Raja Hindustani 25 years: जब जमा देने वाली ठंड के बीच करिश्मा कपूर ने आमिर संग दिया किसिंग सीन 

Advertisement

हाल ही में देखा गया कि अभिनव और रूबीना अपना वेकेशन स्पिति वैली में मना रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement