जोया अख्तर की बनाई फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा बॉलीवुड की सबसे बढ़िया फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने दर्शकों को दोस्ती के नए मायने तो सिखाए ही थे, साथ ही जिंदगी इस पल में जी लेने की सीख भी दी थी. फिल्म के रिलीज होने के बाद इसे प्यार तो मिला ही था साथ ही लोगों को इसकी वजह से जलन भी हुई थी. ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर की तरह दर्शक भी विदेश में छुट्टी पर जाने की कोशिश में जुट गए थे, हालांकि कई के लिए यह मुमकिन नहीं हो पाया.
अभय देओल ने याद किया ZNMD का शूट
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के कई ऐसे पल हैं, जिन्हें दर्शक याद करते हैं. इन्हीं में से एक है अभय देओल के बॉय को बुआय (Bwoy) और मेंटल को मैंटल (Mantal) कहना. अगर आपको याद हो तो ऋतिक रोशन के गाड़ी पर अपना कंप्यूटर रखकर चीनी भाषा में बात करने पर अभय और फरहान उन्हें मैंटल बुआय कहते हैं. अब अभय देओल ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए इस डायलॉग के पीछे की कहानी बताई है. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे ऋतिक रोशन ने उन्हें और फरहान अख्तर को लगभग मार ही डाला था.
जोया अख्तर के प्रोडक्शन हाउस टाइगर बेबी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो में अभय देओल को बोलते हुए सुना जा सकता है. वह कहते हैं, 'मुझे जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का वो सीन बहुत अच्छे से याद है. जोया और फरहान ने मानेकजी (Maneckji Cooper Education Trust School) में पढ़ाई की है और मैंने जमनाबाई में था. मानेकजी में जोया और फरहान के एक टीचर थे जो बॉय को बुआय और मेंटल को मैंटल बोलते थे. जोया ने मुझे बताया था कि फिल्म के इस डायलॉग का आईडिया उन्हें वहां से आया. ये उस टीचर पर तंज था. मुझे याद है मैंने जोया से कहा था- तुम ये मुझसे क्यों बुलवा रही हो मैं तो मानेकजी में पढ़ा भी नहीं.'
अभय ने आगे बताया, 'इस सीन की खास बात ये थी कि मैंने कभी उस टीचर को बॉय और मेंटल बोलते सुना ही नहीं था. ये सीन फिल्म का आइकॉनिक सीन बना गया, 'द बुआयज, द मैंटल बुआयज', मैंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म का यह पार्ट इतना फेमस हो जाएगा. मैं खुशी है कि लोगों को यह सीन पसंद आया क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैं उस टीचर को बर्बाद कर दूंगा और यह गलत होगा. लेकिन जोया खुश थी, वह तो हंस रही थी.'
अली फजल-ऋचा चड्ढा ने कर ली है शादी? मेहंदी लगे हाथ की फोटो देख फैंस ने उठाए सवाल
जब ऋतिक ने ले ली थी फरहान-अभय की जान
ऋतिक रोशन के अभय देओल और फरहान अख्तर को लगभग मार देने के बारे में एक्टर ने बताया, 'मुझे याद है हम एक सीन शूट कर रहे थे और ऋतिक ने मेरी और फरहान की जान लगभग ले ही ली थी. हुआ ये था कि ऋतिक गाड़ी को ड्राइव कर रहे थे और उन्होंने एक शॉट के बैकग्राउंड के लिए गाड़ी को एक कोने ले जाकर पार्क किया. उसके बाद वह गाड़ी को बिना ऑफ करे, दरवाजा खोलकर उतर गए और गाड़ी पहाड़ी से नीचे जाने लगी. उसके बाद वह जल्दी से गाड़ी में बैठे और उसे बंद किया. उतने में फरहान ने तेजी दिखाई और वह गाड़ी से कूदकर भाग गए और मैं वहीं जमा बैठा सोच रहा था कि आज तो मैं मर जाऊंगा.'
बता दें कि जिंदगी न मिलेगी दोबारा साल 2011 में आई थी. इस फिल्म में ऋतिक, अभय और फरहान के अलावा कल्कि केकलां, नसीरुद्दीन शाह, दीप्ति नवल और कटरीना कैफ थीं. फिल्म को जोया अख्तर ने बनाया था. यह फिल्म तीन बिछड़े हुए दोस्तों की कहानी थी जो विदेश घूमने जाते हैं और जिंदगी जीने का अलग नजरिया पाते हैं.
aajtak.in