मैंने देखा है शाहरुख जैसा स्टारडम, इंडस्ट्री में लगता था दाऊद का पैसा, अनु अग्रवाल के खुलासे

बॉलीवुड के बदलते दौर के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने 90 के दशक को याद करते हुए कहा कि उस वक्त 'दाऊद इब्राहिम का दबदबा हुआ करता था और फिल्मों में अंडरवर्ल्ड के पैसा लगता था.'

Advertisement
एक्ट्रेस तनु अग्रवाल एक्ट्रेस तनु अग्रवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

फिल्म आशिकी से स्टार बनीं एक्ट्रेस अनु अग्रवाल बीते कई सालों से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के बदलते दौर के बारे में बात करते हुए एस ऐसा बड़ा खुलासा किया, जिसे लोग छिपाकर ही रखना पसंद करते हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने 90 के दशक को याद करते हुए कहा कि उस वक्त 'दाऊद इब्राहिम का दबदबा हुआ करता था और फिल्मों में अंडरवर्ल्ड के पैसे लगते थे.'

Advertisement

पिंकविला से बात करते हुए एक्ट्रेस अनु ने कहा कि 'ये एक गंदा धंधा था. मुझे नहीं पता कि ये आज कितना गंदा है. उन्होंने कहा कि '90 के दशक में अंडरवर्ल्ड का बॉलीवुड पर दबदबा था, और कई फिल्मों को कथित तौर पर उसका पैसा लगता था.' उस समय यह सब अंडर-द-टेबल डील थी. इस पर दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों का राज था. फिल्म इंडस्ट्री में आने वाला सारा पैसा अंडरवर्ल्ड से आता था. 

शाहरुख जैसा स्टारडम मिला- अनु अग्रवाल
गौरतलब है कि अनु ने आशिकी में अपनी शुरुआत के साथ ही रातोरात फेम हासिल कर ली थी, उनकी एक झलक के लिए लोगों में गजब की दीवानगी देखने को मिलती थी. उन्होंने उन दिनों के स्टारडम को याद करते हुए कहा कि 'उस समय मेरे लिए अकेले घूमना और अकेले रहना... मेरी बिल्डिंग के नीचे फैंस की भीड़ लगी होती थी. मैं जहां रहती थी यह एक MLA-MP बिल्डिंग थी, इसलिए हमारे पास पुलिस सुरक्षा थी. 

Advertisement

अनु अग्रवाल ने कहा कि मेरी बिल्डिंग को देखने के लिए लोग अलग-अलग देशों से आते थे, ठीक वैसे ही जैसे आज शाहरुख खान के लिए लोग क्रेजी हैं. शाहरुख मेरे पड़ोसी हैं और मेरे साथ ऐसा ही होता था और मैं इससे भागती थी.  फेमस होने का ये वक्त मेरे लिए सेलिब्रेट से ज्यादा घुटन भरा था. 

मुझे अभी तक पूरी फीस नहीं मिली- अनु
इस बातचीत के दौरान अनु ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 'उन्हें आशिकी के लिए अभी तक पूरा भुगतान नहीं मिला है. मुझे पूरी फीस का केवल 60% ही दिया गया है. उन्हें अभी भी मेरा 40% देना बाकी है.' हालांकि मैंने बाकी पैसे वसूलने के लिए कभी फिल्म प्रोड्यूसर्स से कॉन्टेक्ट नहीं किया. एक्ट्रेस ने कहा कोई बात नहीं, मैंने बहुत कमाया. मैंने मॉडलिंग में बहुत कमाया. मैं एक ब्रांड एंबेसडर बन गई.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement