जब रीना दत्ता से तलाक के बाद बिखर गए थे आमिर, सलमान ने की थी मदद

आमिर ने कहा था कि एक समय ऐसा आया था जब मैं सलमान खान से थोड़ी दूरी बनाना चाहता था. उस समय इक्वेशन ऐसी बदली कि मेरा डिवोर्स हुआ और सलमान ने एंट्री ली. उन्होंने मुझे इससे निकलने में मदद की. फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में सलमान खान संग काम करने का मेरा अनुभव बेहद खराब रहा. मुझे वह बिल्कुल पसंद नहीं आए थे.

Advertisement
आमिर खान, सलमान खान आमिर खान, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • रीना दत्ता से 2002 में लिया आमिर ने डिवोर्स
  • सलमान खान ने इससे निकलने में की एक्टर की मदद
  • किरण राव संग अलग किए 15 साल बाद रास्ते

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद एक-दूजे से रास्ते अलग कर लिए हैं. दोनों ही सुर्खियों में हैं. करीब 16 साल की शादी में आमिर खान ने पहली पत्नी रीना दत्ता से अपने रास्ते अलग कर लिए थे. साल 2002 में दोनों का डिवोर्स हुआ. रीना से अलग होने के बाद आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान खान ने उन्हें इससे निकलने में मदद की थी. 

Advertisement

सलमान खान ने की थी आमिर की मदद 
करण जौहर के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' में आमिर ने कहा था कि एक समय ऐसा आया था जब मैं सलमान खान से थोड़ी दूरी बनाना चाहता था. उस समय इक्वेशन ऐसी बदली कि मेरा डिवोर्स हुआ और सलमान ने एंट्री ली. उन्होंने मुझे इससे निकलने में मदद की. फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में सलमान खान संग काम करने का मेरा अनुभव बेहद खराब रहा. मुझे वह बिल्कुल पसंद नहीं आए थे. मुझे वह गुस्से वाले और थोड़े बदतमीज लगे थे. काम करने के अनुभव को मद्देनजर रखते हुए मैं सलमान से बस दूरी बनाए रखना चाहता था. 

सलमान को पसंद नहीं करते थे आमिर
आमिर खान ने आगे कहा था कि सलमान खान ने मेरी तब मदद की जब जिंदगी के एक पड़ाव पर आकर मैं बहुत लोएस्ट महसूस कर रहा था. पत्नी संग मेरा डिवोर्स हुआ था. बाद में हम दोनों मिले जो सलमान की ओर से ही इच्छा सामने आई थी. दोबारा मिले, पी और बातें कीं. वहां से दोस्ती की शुरुआत हुई और बढ़ती चली गई. 

Advertisement

फोन कॉल से शुरू हुई थी आमिर खान-किरण की लव स्टोरी, ऐसे हुई खत्म

शनिवार सुबह आमिर खान और किरण राव ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि दोनों ने ही एक-दूसरे से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. आमिर और किरण की मुलाकात 'लगान' के सेट पर हुई थी. आमिर ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया था. वहीं, किरण फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. साल 2005 दिसंबर में दोनों शादी के बंधन में बंधे. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement