बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने काम के साथ अपनी फैमिली को भी पूरा टाइम देते हैं. एक्टर ने अपनी मां जीनत हुसैन का बर्थडे खास अंदाज में मनाया. आमिर की मां के बर्थडे सेलिब्रेशन में एक्टर के बेटे आजाद और एक्स वाइफ किरण राव भी दिखाई दीं. बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
आमिर ने मनाया मां का बर्थडे
बर्थडे सेलिब्रेशन के वायरल वीडियो में आमिर खान की मां सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. उनके आसपास परिवार के बाकी लोग दिखाई दे रहे हैं. आमिर खान भी अपनी मां के सामने बैठे हुए हैं और उनकी बर्थडे पर उन्हें स्पेशल फील कराने की कोशिश कर रहे हैं. आमिर की मां के सामने रखी टेबल पर केक और बाकी चीजें भी देखी जा सकती हैं. पूरी फैमिली फुल ऑन हैप्पी मूड में हैं.
Bhumi Pednekar ने दिए एक से बढ़कर एक पोज, गॉर्जियस अंदाज के दीवाने हुए फैन्स
मां के लिए एक्टर ने गाया बर्थडे सॉन्ग
आमिर और वहां मौजूद सभी लोग एक्टर की मां के लिए बर्थडे सॉन्ग गाते हैं. इसके बाद आमिर की मां केक पर लगी कैंडिल्स को बुझाकर उसे काटती हैं. सेलिब्रेशन के दौरान सभी लोग काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सभी के चेहरे पर खास खुशी देखते ही बनती हैं.
आमिर खान अपनी मां के काफी करीब हैं और उनसे खास बॉन्ड शेयर करते हैं. आमिर की मां उनकी फिल्मों और प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी क्रिटिक भी हैं. मां की एडवाइस को आमिर काफी ध्यान से फॉलो करते हैं.
आमिर खान के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. इस फिल्म में करीना कपूर खान लीड रोल में दिखेंगी. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
aajtak.in