PK में आमिर खान ने उड़ाया था धर्म का मजाक? बोले- सबकी इज्जत करते हैं, लोगों ने गलत समझा

आमिर खान की फिल्म 'पीके' जब रिलीज हुई थी, तब बहुत बड़ा बवाल खड़ा हुआ था. फिल्म में भगवान शिव से जुड़े एक सीन के कारण आमिर को बहुत परेशानी हुई थी. कहा गया था कि एक्टर ने हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया. अब आमिर ने खुद इस बात पर चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
आमिर खान, फिल्म पीके में आमिर खान आमिर खान, फिल्म पीके में आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

सुपरस्टार आमिर खान की फिल्में अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. आमिर भी अपनी फिल्मों को मजेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' जल्द थिएटर्स में लगने वाली है जिसका इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. वो अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं.

Advertisement

'पीके' के विवादित सीन पर बोले आमिर खान

साल 2014 में आई आमिर की फिल्म 'पीके' भी सुपरहिट साबित हुई थी. हालांकि उन्हें इस फिल्म से कई सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था. फिल्म में एक सीन था जिसमें भगवान शिव का किरदार बना एक एक्टर दौड़ता नजर आता है. कई लोगों का मानना था कि आमिर ने इस सीन के जरिए हिंदू भगवान और धर्म का मजाक उड़ाया है. अब एक्टर ने खुद इन सभी बातों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. आमिर ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'लोग गलत कहते हैं. हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं.'

'हम हर धर्म की बड़ी इज्जत करते हैं. जो धार्मिक लोग हैं, उनके लिए भी हमारे दिल में बड़ी इज्जत है. पीके फिल्म हमें सिर्फ एक ही चीज बता रही थी कि जो लोग धर्म का गलत फायदा उठाते हैं, आम इंसान को बेवकूफ बनाते हैं, उनसे धर्म के नाम पर पैसे ऐंठते हैं और अलग-अलग चीजें कराते हैं उससे बचने के लिए वो फिल्म बनाई गई थी. और ऐसे लोग आपको हर धर्म में मिलेंगे. इस फिल्म का यही मतलब था कि जो लोग धर्म के नाम पर गलत कर रहे हैं, उनसे आप बचकर रहें.'

Advertisement

'लव जिहाद' फैलाने वाली बात पर आमिर का रिएक्शन

आमिर ने आगे इस बात पर भी रिएक्ट किया कि उन्होंने अपनी फिल्म 'पीके' से लव जिहाद को बढ़ावा दिया. उन्होंने इस बात को नकारते हुए कहा, 'जब दो अलग-अलग धर्म के लोग प्यार में होते हैं और वो शादी करना चाहते हैं, तो वो हर बार लव जिहाद नहीं होता है. उनका मन कभी-कभी एक हो जाता है और ये इंसानियत की बात है. ऐसा जरूरी नहीं कि हर बार लव जिहाद ही हो. जब दो मन मिलते हैं तो ये चीज धर्म से ऊपर हो जाती है.' 

आमिर ने अंत में अपनी दोनों बहन निखत और फरहत खान का उदाहरण देते हुए बताया कि उनकी शादी हिंदू परिवार में हुई है. उनकी दोनों एक्स वाइफ हिंदू परिवार से हैं. उनकी बेटी आयरा खान ने भी हिंदू लड़के से शादी की है. एक्टर का कहना है कि ऐसे में प्यार को लव जिहाद कहना गलत होगा.

बात करें आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की, तो ये 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी जिसे आर.एस.प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement