14 साल की उम्र में जब पहली बार आलिया कश्यप ने किया था किस, बताया कैसा था एक्सपीरियंस

एक्ट्रेस अपनी बात खुलकर रखना पसंद करती हैं. इसके अलावा वे ट्रोल को अपने अंदाज में जवाब देना भी जानती हैं. आलिया कश्यप ने हाल ही में एक सेशन के दौरान बताया कि उनके जीवन में फर्स्ट्स एक्सपीरियंस चीजों को लेकर कैसे रहे है. इस दौरान उन्होंने अपनी पहली किस से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया.

Advertisement
आलिया कश्यप आलिया कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST
  • आलिया कश्यप ने बताया पहले किस का किस्सा
  • शर्मा कर पहली किस के बाद भाग गई थीं आलिया
  • पहली डेट से भी जुड़ा किस्सा किया साझा

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप इंडस्ट्री में अपने बिंदास और कूल नेचर के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अपनी बात खुलकर रखना पसंद करती हैं. इसके अलावा वे ट्रोल को अपने अंदाज में जवाब देना भी जानती हैं. आलिया कश्यप ने हाल ही में एक सेशन के दौरान बताया कि उनके जीवन में फर्स्ट एक्सपीरियंस, चीजों को लेकर कैसे रहे है. इस दौरान उन्होंने अपनी पहली किस से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया. 

Advertisement

बताया कैसी थी आलिया की पहली किस

एक्ट्रेस ने इंटरैक्शन के दौरान बताया कि 14 साल की उम्र में उन्होंने जब पहली बार किस किया था तो उससे जुड़ा उनका अनुभव कैसा रहा था. एक्ट्रेस ने कहा- मैं 14 साल की थी. और वो मेरे अब तक की सबसे खराब चीज साबित हुई. ये मेरी वजह से ही हुआ था. किस के बाद मैं भागने लगी थी क्योंकि मैं शर्मा गई थी. मैंने उसे छोड़ा और भागने लगी. 

आलिया कश्यप का वीडियो

पहले डेट की यादें की ताजा

आलिया कश्यप ने इस दौरान अपनी पहली डेट के बारे में भी बातें कीं. उन्होंने कहा-  वो मेरा पहला बॉयफ्रेंड था और मैं उस समय टीनएजर थी. मुझे याद है कि मेरी बेस्ट फ्रेंड भी उस समय मेरे बॉयफ्रेंड के बेस्टफ्रेंड को डेट कर रही थी. तो हमने स्टारबक्स में डबल डेट करने की ठानी. इस दौरान पूरे समय मैं अपनी दोस्त से बात कर रही थी और मेरा बॉयफ्रेंड अपने दोस्त से. 

Advertisement

 

2.7 लाख का ट्रैक सूट, 40 हजार की कैप, वायरल है रणवीर का नया लुक

पिता अनुराग कश्यप को कराया लंच

बता दें कि आलिया कश्यप के बॉयफ्रेंड का नाम Shane Gregoire है और दोनों लोग इस समय मुंबई में रह रहे हैं. कपल ने पिछले हफ्ते अपनी रिलेशनशिप के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया था. आलिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी ट्रिप के वीडियोज भी शेयर किए थे. हाल ही में आलिया ने अपनी पहली सैलिरी से पिता अनुराग कश्यप को लंच कराया था. अनुराग कश्यप बेटी की इस उपलब्धि से बहुत खुश नजर आए थे और उन्होंने इसका वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement