72 Hoorain box office collection Day 1: '72 हूरें' नहीं दिखा पाई कमाल, पहले दिन की निराशाजनक कमाई

कई विवादों के बावजूद मेकर्स ने 72 हूरें की रिलीज डेट नहीं टाली. पिक्चर सिनेमाघरों में उसी दिन रिलीज हुई, जिस दिन उसका रिलीज होना तय किया गया था. पर अफसोस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा है.

Advertisement
72 हूरें 72 हूरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

तमाम तरह की कंट्रोवर्सी से गुजर चुकी फिल्म 72 हूरें सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फ्राइडे फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी. फिल्म रिलीज के बाद इसका फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है. जानते हैं कि अशोक पंडित की फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की है. 

72 हूरें फर्स्ट डे कलेक्शन 
कई विवादों के बावजूद मेकर्स ने 72 हूरें की रिलीज डेट नहीं टाली. पिक्चर सिनेमाघरों में उसी दिन रिलीज हुई, जिस दिन उसका रिलीज होना तय किया गया था. पर अफसोस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन काफी बुरा रहा है. फिल्म की कमाई के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो कि चौंकाने वाले हैं. 

Advertisement

फिल्म पहले दिन एक करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर पाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 72 हूरें फर्स्ट डे पर महज 35 लाख का कारोबार किया है. हालांकि, वास्तविक आंकड़े अभी आने बाकी हैं. पहले दिन की निराशाजनक कमाई के बाद अब इससे वीकेंड पर बेहतर कलेक्शन की उम्मीद की जा सकती है. 

क्या है फिल्म की कहानी?
संजय पूरन सिंह की यह फिल्म आतंकवाद पर एक अलग नजरिया पेश करती है. ये कहानी दो ऐसे आतंकवादियों की है, जिन्होंने मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया में होने वाले बम धमाके को अंजाम दिया है. इन्हें मरने की जल्दी है, क्योंकि इनसे उनके आतंकी आकाओं ने कहा है कि शहादत देने वालों का जन्नत में बैठीं 72 हूरें स्वागत करती हैं. कहानी का ताना-बाना उनके मरने के बाद का बुना गया है.

Advertisement

मेकर्स ने सेंसर बोर्ड पर लगाया था आरोप 
फिल्म रिलीज से पहले 72 हूरें के सह-निर्माता अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो एक शेयर किया था. इस वीडियो के जरिए उन्होंने सेंसर बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए थे. अशोक पंडित का कहना था कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है. सेंसर बोर्ड के इनकार के बावजूद मेकर्स ने इसका डिजिटल ट्रेलर रिलीज किया था. 

फिल्म में पवन मल्होत्रा, आमिर बशीर, सरू मैनी, राशिद नाज, अशोक पाठक  और नम्रता दीक्षित ने अहम रोल अदा किया है. फिल्म का डायरेक्शन संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है. वहीं अशोक पंडित फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. वहीं अब देखना होगा कि 72 हूरें आने वाले दिनों में कितनी कमाई कर पाती है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement