संजयलीला भंसाली ने हीरामंडी में दिया मुमताज को रोल, एक्ट्रेस ने इस वजह से ठुकराया

डायरेक्टर अपनी फिल्मों के सेट्स और उसकी कास्ट को लेकर काफी ज्यादा सतर्क रहते हैं. हाल ही में सुनने में आया है कि संजय अपनी अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी में गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज को कास्ट करना चाहते थे. मगर एक्ट्रेस ने ऐसा करने से मना कर दिया.

Advertisement
संजयलीला भंसाली, मुमताज संजयलीला भंसाली, मुमताज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • संजयलीला भंसाली बना रहे हीरामंडी
  • मुमताज ने ठुकरा दिया वेब सीरीज में दिया रोल

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजयलीला भंसाली अपनी यूनिक वर्किंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. संजयलीला भंसाली भले ही कम काम करते हैं मगर जिस प्रोजेक्ट्स की भी वे शुरुआत करते हैं वे पूरी शिद्दत के साथ उस चीज में रम जाते हैं. डायरेक्टर अपनी फिल्मों के सेट्स और उसकी कास्ट को लेकर काफी ज्यादा सतर्क रहते हैं. हाल ही में सुनने में आया है कि संजय अपनी अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी में गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज को कास्ट करना चाहते थे. मगर एक्ट्रेस ने ऐसा करने से मना कर दिया. 

Advertisement

मुमताज ने ठुकराया भंसाली का दिया रोल

ई टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो संजयलीला भंसाली ने मुमताज को वेब सीरीज में अच्छा रोल ऑफर किया था. इसमें मुमताज को मुजरा सीन भी था. मगर मुमताज में इस रोल को ये कहकर ठुकरा दिया कि ये वैसा रोल नहीं था जैसा करने के बारे में वे सोच रही थीं. वे 45 साल बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. ऐसे में वे कोई ऐसा रोल चाहती हैं जिसे करने के बाद वे ऑडियस को सरप्राइज कर दें और ये मानने पर मजबूर कर दें कि अभी भी वे एक्टिंग कर सकती हैं. 

 

एक्ट्रेस 70 के दशक की फेवरेट एक्ट्रेस रही थीं. उन्होंने राजेश खन्ना, संजीव कुमार, शम्मी कपूर, धर्मेंद्र, मनोज कुमार और जितेंद्र जैसे एक्टर्स संग काम किया और अपने अलग अंदाज से सभी का दिल जीती. उनकी डांसिंग स्टाइल काफी यूनिक थी और उनकी खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं था. एक्ट्रेस काफी समय तक लाइमलाइट से दूर रहीं और शादी के बाद फॉरेन शिफ्ट हो गई थीं. अब वे भारत आई हैं तो वे कई सारे टीवी शोज में नजर आ रही हैं. फैंस भी उन्हें देखकर काफी खुश नजर आए हैं. 

Advertisement

Atrangi Re को Boycott करने की उठ रही मांग, आखिर क्या है वजह?

45 सालों से नहीं किया काम

एक्ट्रेस करीब 75 साल की हो चुकी हैं. साल 1977 में राजेश खन्ना संग वे आइना फिल्म में नजर आई थीं. ये उनके करियर की आखिरी फिल्म थी. करीब 45 सालों तक वे फिल्मों से दूर रही हैं. बीच में वे साल 1990 में सिर्फ एक फिल्म में नजर आई थीं. शत्रुघ्न सिन्हा संग वे आंधिया फिल्म में नजर आई थीं मगर इसमें उनका सपोर्टिव रोल था. अब 45 सालों के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों में वापसी करने का मन बना लिया है. वे बस कुछ इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement