36 Farmhouse trailer: सालों बाद Subhash Ghai ने स्क्रीन पर की वापसी, ZEE 5 पर होगी रिलीज

सुभाष घई की आने वाली फिल्म 36 फार्महाउस को लेकर दर्शकों का इंतजार जल्द खत्म होेने वाला है, फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है, अब फिल्म जल्द ही 21 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर रिलीज कर दी जाएगी.

Advertisement
सालों बाद Subhash Ghai ने स्क्रीन पर की वापसी, ZEE 5 पर रिलीज होने जा रही है 36 फार्महाउस सालों बाद Subhash Ghai ने स्क्रीन पर की वापसी, ZEE 5 पर रिलीज होने जा रही है 36 फार्महाउस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • 21 जनवरी को होगी जी 5 पर रिलीज
  • फिल्म में मर्डर मिस्ट्री के साथ होगी कॉमिडी

ZEE5 की आने वाली नई फिल्म 36 फार्महाउस का ट्रेलर आउट हो चुका है. ट्रेलक को देखकर लगता है फिल्म में जोरदार कॉमिडी होने वाली है. मर्डर मिस्ट्री इस फिल्म को राम रमेश शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है. जिसमें संजय मिश्रा, विजय राज, अमोल पाराशर, फ्लोरा सैनी, बरखा सिंह, माधुरी भाटिया और अश्विनी कालसेकर अहम भूमिका निभाने वाले हैं.

फिल्म में किए हैं सुभाष ने एक्सपेरिमेंट

Advertisement

सुभाष घई ने ज़ी स्टूडियो के सहयोग से अपने होम बैनर मुख्तार आर्ट्स के तहत फिल्म को बनाया है. सुभाष घई ने 2015 में हीरो फिल्म का निर्देशन किया था उसके बाद सुभाष घई अब 36 फार्महाउस के साथ वापसी कर रहे थे. जिसको लेकर सुभाष घई का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि सालों बाद फिर से मेरा टेस्ट होने जा रहा है. साथ ही ओटीटी पर सुभाष घई की यह पहली फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में सुभाष ने कई एक्सपेरीमेंट किया है. इस फिल्म में सुभाष ने दो गानें लिखे हैं. जिसको लेकर सुभाष ने कहा कि मैंने इस एक्सपेरिमेंट का पूरी तरह से आनंद लिया है.

Urfi Javed के बदले सुर, लिखा पोस्ट- 'आप नफरत करते हैं तो मैं मुस्ल‍िम हूं, हिंदू हूं, दलित हूं'

गरीब और अमीर के बीच के फासले को दिखाएगी सीरीज

Advertisement

यह फिल्म अमीर और गरीब के बीच की असामनता को दर्शाते हुए मैसेज देती है कि कुछ मजबूर होकर अपनी जरूरतों  के लिए चोरी करते हैं और कुछ लालच के लिए चोरी करते हैं. जो कि गलत है.  ट्रेलर में दिखाया गया है एक मां के तीनों बच्चे अपनी मां की इच्छा को पूरी करने के लिए हर कोशिश करते हैं.

जब बेटे से बोलीं फराह खान, 'तेरी तो.. तू तो गया जायदाद से', मजेदार है किस्सा

21 जनवरी को होगी रिलीज

ट्रेलर की शुरुआत में 36 फार्म हाउस का शानदार लुक दिखाया गया है.  फिल्म को लेकर सुभाष घई का कहना है कि घर के सभी सदस्यों का एक दूसरे से 36 का आंकड़ा है. फिल्म 21 जनवरी 2022 को जी 5 पर रिलीज कर दी जाएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement