Akshra Singh के शो में जमकर हंगामा, बेकाबू भीड़ ने तोड़ीं कुर्सियां

भोजपुरी नाइट में अक्षरा सिंह को देखने-सुनने के लिए हजारों लोग महोत्सव का हिस्सा बनने पहुंचे थे. उम्मीद से ज्यादा दर्शक पहुंचने की वजह से वहां बैठने की व्यवस्था बिगड़ गई. कार्यक्रम शुरू ही हुआ था कि कुछ देर बाद पीछे की ओर बैठी भीड़ ने अपना आपा खोना शुरू कर दिया.

Advertisement
अक्षरा सिंह अक्षरा सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह के शो में हंगामा हो गया. अक्षरा, गुरुवार को यूपी के सिद्धार्थनगर में एक इवेंट में परफॉर्म करने पहुंची थीं. भोजपुरी एक्ट्रेस को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. शो के दौरान दर्शकों ने बेकाबू होकर सैकड़ों कुर्सियां तोड़ डाली. जमकर हंगामा हुआ. ऐसे में भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को आना पड़ा. 

अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. दिन-ब-दिन उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही है. यही वजह है कि उनकी एक झलक पाने को फैंस बेताब दिखाई देते हैं. गुरुवार को वह यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में चल रहे पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी नाइट में परफॉर्मेंस देने पहुंची थीं. 

Advertisement

भोजपुरी नाइट में अक्षरा सिंह के प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों लोग महोत्सव का हिस्सा बनने पहुंचे थे. उम्मीद से ज्यादा दर्शक पहुंचने की वजह से वहां बैठने की व्यवस्था बिगड़ गई. थोड़ी देर बाद एक्ट्रेस ने इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस देनी शुरू की. कार्यक्रम शुरू ही हुआ था कि कुछ देर बाद पीछे की ओर बैठी भीड़ ने अपना आपा खोना शुरू कर दिया. लोग अपना गुस्सा वहां रखी कुर्सियां तोड़कर निकालने लगे.

हालात हुए बेकाबू
इवेंट में हालात बेकाबू हुए, तो बिगड़ती स्थिति को देखते हुए स्टेज से अक्षरा ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. हालांकि लोगों ने एक्ट्रेस की एक नहीं सुनी और लगातार हंगामा करते रहे. इसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिसकर्मियों को आना पड़ा. तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया.

Advertisement

वैसे ये पहली दफा नहीं जब अक्षरा के इवेंट में हंगामा हुआ. इससे पहले भी उनके कई इवेंट्स में ऐसा माहौल बन चुका है. कुछ दिन पहले भी वह पटना के एक ऐसे इवेंट का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई थी. इसके बाद वहां भी पुलिस ने पहुंचकर हालात संभाले थे.

(इनपुट्स: अनिल तिवारी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement