भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार नजर आता है. ट्रेलर रिलीज पर फिल्म निर्माता निशांत उज्जवल ने जमकर पवन सिंह की तारीफ की. ये भी बताया कि उनके चाहने वालों के लिए 'सूर्यवंशम' बड़ा सरप्राइज होने वाली है. चलिए ट्रेलर पर थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं.
पवन सिंह की फिल्म का ट्रेलर रिलीज
'सूर्यवंशम' का ट्रेलर सुर म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा- फिल्म पवन सिंह की पॉपुलैरिटी के हिसाब से एक्शन पैक्ड है, जो दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. उन्होंने कहा कि 'पवन सिंह और मशहूर निर्देशक रजनीश मिश्रा इस फिल्म के जरिये धमाल मचाने आ रहे हैं.'
पावर स्टार पवन सिंह की मोस्टअवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशम' के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच भारी उत्साह पैदा कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट 16 सेकेंड का है. ट्रेलर की शुरुआत पवन सिंह के धांसू एक्शन से होती है, जिसमें उनकी पावर परफॉर्मेंस देखनी बनती है. इस फिल्म में पवन सिंह के साथ लीड रोल में आस्था सिंह नजर आ रही हैं. दोनों की केमेस्ट्री काफी अपीलिंग है. इस फिल्म में पवन सिंह गांव के किसान की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो ट्रेक्टर भी खुद चलाते हैं और जुल्म करने वाले विलेन को मस्त तोड़ते भी हैं.
कैसा है ट्रेलर?
ट्रेलर में पवन सिंह का दमदार एक्शन, दिलचस्प कहानी और शानदार डायलॉग्स सुनने को मिलते हैं. फिल्म में आस्था सिंह और पवन सिंह का रोमांस भी लोगों का ध्यान आकर्षित करता दिखता है. कुल मिलकर देखा जाए तो एक ब्रेक के बाद पावर स्टार पवन सिंह का पावर अब बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिलने वाला है. इसकी छोटी सी झलक ट्रेलर में देखने को मिल गई है. ट्रेलर में दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल सीन ने दर्शकों को फिल्म के प्रति और अधिक उत्सुकता पैदा कर रही है.
फिल्म 'सूर्यवंशम' के निर्माता निशांत उज्जवल और लेखक-निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म में पावर स्टार पवन सिंह और आस्था सिंह के साथ शालू सिंह, चांदनी सिंह, गोपाल जी, माया यादव, अनूप अरोरा, राम सुजान सिंह, जोया खान, धामा वर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
aajtak.in