'लड़कियों को गलत कहना बंद करो', आकांक्षा दुबे की मौत पर बोलीं अक्षरा सिंह, बताया आख‍िरी बातचीत क्या हुई

आकांक्षा दुबे की सुसाइड की खबर सामने आने के बाद अक्षरा सिंह टूट गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों को खास मैसेज दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आकांक्षा दुबे ने उन्हें मौत से पहले मैसेज भी किया था.

Advertisement
आकांक्षा दुबे और अक्षरा सिंह आकांक्षा दुबे और अक्षरा सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने रविवार को वाराणसी के एक होटल में सुसाइड कर ली. एक्ट्रेस की मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. सभी एक्ट्रेस की मौत की खबर से हैरान हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को भी आकांक्षा दुबे की मौत से बड़ा झटका लगा है. अक्षरा ने आकांक्षा की याद में पोस्ट शेयर किए हैं. 

Advertisement

अक्षरा सिंह ने लिखी खास पोस्ट

आकांक्षा दुबे की सुसाइड की खबर सामने आने के बाद अक्षरा सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों को खास मैसेज दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा- लड़कियों को गलत कहना बंद करो. छनिक सुख के लिए तुम लोग गलत बोलते जरूर हो, पर तुम्हें ये नहीं पता कि तुम लोग अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारते हो. 

अक्षरा ने आगे लिखा- एक औरत जिस दिन एक औरत के साथ खड़ी होगी, उस दिन और सशक्त होगी. प्लीज समझो अपने लिए. 

मौत से पहले आकांक्षा ने अक्षरा सिंह को किया था मैसेज
अक्षरा सिंह ने आकांक्षा दुबे की याद में उनकी फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर की है. इसके साथ अक्षरा ने ये भी बताया कि आकांक्षा ने वाराणसी से उन्हें मैसेज भी किया था. मैसेज में लिखा था- कहां हो दीदी वाराणसी में? 

Advertisement

अक्षरा सिंह ने अब आकांक्षा दुबे की तस्वीर पोस्ट करके इस बारे में बताया. उन्होंने लिखा- क्या लिखूं क्या कहूं समझ नहीं आ रहा है. कल का तुम्हारा मैसेज कहां हो दीदी वाराणसी में? 

'मुझे अब तक यक़ीन नहीं हो रहा है कि ये वही इतनी बहादुर लड़की है, जिसने अपने माता पिता को उम्मीद, एक बेहतर जिंदगी देने की सोच रखी थी. लड़कियों अब भी वक़्त है, जागों और कुछ ग़लत करने से पहले अपने माता पिता का एक बार सोचो.'

 

 

भोजपुरी का बड़ा नाम थीं आकांक्षा दुबे

आकांक्षा दुबे ने रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी. वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे में आकांक्षा दुबे का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था. हालांकि, एक्ट्रेस की मां ने अपनी बेटी की मौत को हत्या बताया है. 

आकांक्षा दुबे भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस थीं. उन्होंने 'वीरों के वीर' और 'कसम पैदा करने वाले की 2'  फिल्मों में काम किया था. साल 2021 में आकांक्षा का गाना 'तुम जवान हम लाइका' ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था. इसके अलावा भी उन्होंने कई सुपरहिट गानों में काम किया था. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement