अक्षरा सिंह ने 'आग लगा दिला पानी में', अदाएं देख दीवाने हुए फैन्स, VIDEO

'आग लगा दिला पानी में' गाने की खास बात ये है कि इसे ना सिर्फ अक्षरा सिंह ने गाया है, बल्कि इसमें उनका शानदार अभिनय भी देखने को मिल रहा है. 

Advertisement
अक्षरा सिंह अक्षरा सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकारा और गायिका अक्षरा सिंह का नया गाना 'आग लगा दिला पानी में' रिलीज हो चुका है. गाना रिलीज होते ही वायरल भी हो गया है. इस गाने को हरमोनिया रिकॉर्ड्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में अक्षरा सिंह का स्वैग और अदाएं दर्शकों को उनकी ओर आकर्षित कर रही हैं. अक्षरा के गाने हमेशा से ही दर्शकों के बीच धूम मचाते रहे हैं. उनका नया गाना भी उसी कड़ी में एक और हिट साबित हो रहा है. 

Advertisement

अक्षरा का नया गाना रिलीज 
'आग लगा दिला पानी में' गाने की खास बात ये है कि इसे ना सिर्फ अक्षरा सिंह ने गाया है, बल्कि इसमें उनका शानदार अभिनय भी देखने को मिल रहा है. 

गाने को लेकर अक्षरा ने कहा कि मुझे खुशी है कि 'आग लगा दिला पानी में गाने को दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है. इस गाने में मैंने अपनी गायिकी और अदाकारी के जरिए कुछ नया पेश करने की कोशिश की है. मैं हमेशा चाहती हूं कि मेरे गाने लोगों को ना सिर्फ एंटरटेन करें, बल्कि उन्हें प्रेरित भी करें. इस गाने में एक खास अंदाज और ऊर्जा है. यही चीज दर्शकों को पसंद आ रही है.  मैं अपने सभी फैंस का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने इस गाने को इतना वायरल किया.'

अक्षरा सिंह के सुपरहिट गाने के बोल रंजन सम्राट ने लिखे हैं. 'आग लगा दिला पानी में' का म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है. गाने का निर्देशन आर्यन देव ने किया है. वहीं इसके बेहतरीन निर्देशन का क्रेडिट आर्यन देव को जाता है. जबकि कोरियोग्राफी अशोक सम्राट की है.

Advertisement

अक्षरा सिंह के इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है और दर्शकों के बीच इसे खूब पसंद किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement