भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में एक और वीडियो वायरल, फूट-फूटकर रोते दिखीं एक्ट्रेस

वीडियो में आकांक्षा से बोला तक नहीं जा रहा है, वह इतना रो रही हैं. आकांक्षा कहती हैं कि मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलती की है. बस में नहीं रह रही हूं दुनिया में. ये मेरी आप लोगों से लास्ट टॉकिंग है. मेरा अगर कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार समर सिंह है. इस 38 सेकेंड के वीडियो के सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया है.

Advertisement
आकांक्षा दुबे आकांक्षा दुबे

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में कई बड़े अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं. पर इस बार एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल, यह वीडियो ने खुद शूट किया हुआ है जो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आकांक्षा फूट- फूटकर रो रही हैं और वह समर सिंह पर इल्जाम लगा रही हैं. 

Advertisement

वायरल हो रहा आकांक्षा का वीडियो
वीडियो में आकांक्षा से बोला तक नहीं जा रहा है, वह इतना रो रही हैं. आकांक्षा कहती हैं कि मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलती की है. बस में नहीं रह रही हूं दुनिया में. ये मेरी आप लोगों से लास्ट टॉकिंग है. मेरा अगर कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार समर सिंह है. इस 38 सेकेंड के वीडियो के सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया है. वहीं, मौत के बाद आकांक्षा की मां और उनके वकील ने कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि आकांक्षा की हत्या समर सिंह के अपने साथियों के साथ मिलकर की है. आकांक्षा की मां ने यह वीडियो एक्ट्रेस के ऑफीशियल अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को सिर्फ आकांक्षा के चाहने वाले ही देख सकते हैं.  

Advertisement

24 दिनों के बाद 38 सेकेंड का आकांक्षा का यह वीडियो सामने आया है. इसके आने के बाद एक तरफ जहां पुलिस पर धारा 306 में FIR दर्ज होने पर सवाल उठने लगे है तो वहीं आकांक्षा की मां मधु दुबे ने कहा कि मेरी बेटी की मौत के बाद समर सिंह के समर्थक जो यह कहते हैं कि समर सिंह ऐसा शख्स नहीं, वे सभी यह वीडियो देख लें. यही नहीं मधु दुबे ने कहा कि समर सिंह ने संदीप सिंह की मदद से मेरी बेटी की हत्या कराई है, जिसमें होटल के मैनेजर, संदीप सिंह और अन्य लोग शामिल हैं. यही नहीं, आकांक्षा की मां मधु ने हाथ जोड़कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई की वह आकांक्षा दुबे केस में सीबीआई से जांच कराएं तो हत्याकांड का खुलासा होगा. इस सुसाइड केस में कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं. 

एक्ट्रेस का सुसाइड केस लड़ रहे वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस अब तक इस मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही थी. पुलिस, धारा 302 में केस दर्ज कर जांच शुरू करे तो कई गहरे राज सामने आ जाएंगे. 

बता दें कि इस केस में मुख्य आरोपी समर सिंह इस समय पुलिस की गिरफ्त में हैं. समर के लिए पुलिस ने 7 दिनों की रिमांड मांगी थी, पर कोर्ट ने सशर्त 5 दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड दी है. इन 5 दिनों में पुलिस समर सिंह के मोबाइल का पता लगाएगी. साथ ही समर सिंह और आकांक्षा के बीच हुए लेन-देन की भी जांच करेगी. सिर्फ इतना ही नहीं, समर के दोस्त संजय सिंह को भी वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया है. आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में संजय सिंह भी आरोपी है. वाराणसी के गोइठहां अंडरपास रिंग रोड से सारनाथ थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

रिलेशनशिप में थे समर-आकांक्षा
आकांक्षा और समर सिंह लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे. तीन साल पहले आकांक्षा-समर की मुलाकात हुई थी. इसी साल वेलेंटाइन्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने रिलेशन को पब्लिक किया था. पुलिस अधिकारी संतोष सिंह के मुताबिक, "मौत से एक दिन पहले आकांक्षा और समर एक पार्टी में गए थे. 25 मार्च की रात को जब आकांक्षा बर्थडे पार्टी में जाने के लिए निकली थीं, तब काफी खुश थीं. इसे ब्रेकअप पार्टी नाम दिया गया था. खबरें बताती हैं कि ये आकांक्षा की ही ब्रेकअप पार्टी थी."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement