वाराणसी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव मैदान में उतरने के कयासों पर कांग्रेस ने ब्रेक लगा दिया है. कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से अजय राय को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने 2014 में भी अजय राय को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे. एक बार फिर कांग्रेस ने उन्हीं पर दांव खेला है. अजय राय वाराणसी सीट से विधायक रहे चुके हैं. अजय राय ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1996 में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़कर की थी, जिसमें उन्हें विजय प्राप्त हुई थ. इसके बाद अजय राय ने सपा में शामिल हो गए थे. सपा के 2009 में लोकसभा चुनाव लड़े, लेकिन जीत नहीं सके थे. इसके बाद वो कांग्रेस में शामिल हो और 2012 में विधायक बने.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Putting to rest speculation of Priyanka Gandhi contesting the Lok Sabha elections against Narendra Modi, the Congress on Thursday fielded Ajay Rai from Varanasi seat. The Congress also fielded Madhusudan Tiwari from Gorakhpur against actor turned politician Ravi Kishan, candidate of BJP . The Congress fielded Ajai Rai against Modi in 2014 as well. He finished third in the contest, after Modi and Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal.