दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को बीजेपी का संकल्प जारी किया. पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं. मेनिफेस्टो में आधुनिक मशीनों से दिल्ली की सफाई करने के वादे से लेकर 10 रुपये में खाना देने का वादा किया गया है.
संकल्प पत्र दिल्ली में नया टैक्स नहीं लगने का वादा किया गया है. बीजेपी ने गरीबों की मदद और शिक्षा में सुधार करने का वादा और प्रदूषण रोकने के लिए वृक्षारोपण करने का वादा किया. मेनिफेस्टो में दिल्ली में पीएम मोदी के विजन को पूरा करने का वादा किया गया है.