कोलकाता दक्षिण ममता बनर्जी का कर्मक्षेत्र रहा है. पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बनने से पहले ममता बनर्जी यहां से 4 बार सांसद रहीं. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की इस इलाके में तूती बोलती है. यह ऐसा इलाका है जहां ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने सीपीएम को बहुत पहले ही हाशिये पर ला दिया था. बीजेपी यहां पर अपना दायरा बढ़ाने की कोशिशों में लगी है, क्योंकि यहां पर शहरी मतदाताओं की बहुलता है.