Panchayat Aaj Tak 2021 Uttarakhand: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभाल रहे हरीश रावत ने मंगलवार को आज तक के कार्यक्रम 'पंचायत आजतक उत्तराखंड 2021' के 'कांग्रेस करेगी वापसी?' सेशन में शिरकत की. हरीश रावत ने कांग्रेस में उठा-पटक से लेकर चुनावी तैयारियों तक, हर सवाल के बेबाकी से जवाब दिए. साथ ही, विरोधी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना भी साधा.
हरीश रावत ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैंने भी दो-तीन बार उनसे मुलाकात की. पीएम मोदी ने बड़ी मीठी बातें कीं. एक बार पीएम मोदी से मिलकर आ रहा था तो प्लेन कम, मैं ज्यादा उड़ रहा था. जब मिलकर आया तो तीसरे दिन सरकार उखाड़ने की कोशिश हो गई. मैंने मुगालता पाला था. सरकार बचाने के लिए जितने एफर्ट्स करने चाहिए, उतना नहीं कर पाया.' कर्नाटक और मध्य प्रदेश में सरकार जाने से संबंधित एक सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि हम अटल बिहारी वाजपेयी के युग के प्रोडक्ट हैं.
'इनके लिए दल-बदल भगवान की पूजा करने जैसा'
हरीश रावत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी कहा करते थे कि दल-बदल करना पाप है. आज तो वह आ गए हैं जिनके लिए दल-बदल भगवान की पूजा करने जैसा, इबादत करने जैसा है और वो दल-बदल करवा देते हैं. वह तो हिमाचल में भी आजमा रहे थे. उनका सिद्धांत ये है कि किसी तरह से बहुमत जुटाओ और सरकार बनाओ. हमारा सिद्धांत है, जनता का विश्वास जीतकर बहुमत लाइए और सरकार बनाइए. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि खींचने वाले मजबूत हैं. विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये दिए गए. उनको भी दोष नहीं दूंगा.
'जो गए, उन्होंने बीजेपी को कांग्रेस बना दिया'
हरीश रावत ने कहा कि जो लोग गए, उन्होंने बीजेपी को कांग्रेस बना दिया. आज कांग्रेस जीतकर सत्ता में आने जा रही है. उन्होंने बीजेपी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की फ्रेंचाइजी बताया और कहा कि पहले आदेश नागपुर से सीधे कार्यकर्ता तक आता था. इधर से जो गए हैं, बीजेपी समझ ही नहीं पा रही है कि इन्हें कंट्रोल कैसे किया जाए.
'हरक सिंह रावत जल्दी में रहते हैं'
हरीश रावत ने हरक सिंह रावत से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि वे जल्दी में रहते हैं. वे मुख्यमंत्री बन जाते तो मैं क्या करता. उन्होंने कहा कि ऐसे कई हैं जिनके लिए अंगूर खट्टे हैं. बीजेपी के बहुत सारे लोग पार्टी छोड़ना चाह रहे हैं. हम जीतेंगे लेकिन चाहते हैं कि फेयर प्ले हो. उन्होंने गोवा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी सीएम बदलने में टाइम नहीं लगता था और अब लोगों ने अपनी सोच बदली है.
हरीश रावत ने सीएम फेस को लेकर कहा कि पार्टी मौका देगी, तो फिर परफॉर्म करके देंगे. उन्होंने युवाओं से संबंधित एक सवाल पर कहा कि अभी तो हमारी एक-दो महीने की बैटिंग में ही ये परेशान हो गए हैं. कहीं मैंने बॉलिंग करनी शुरू कर दी, थ्रो करने लगा तब ये क्या करेंगे. हरीश रावत ने सीएम पर तंज करते हुए कहा कि लोगों ने तो इन्हें खनन प्रेमी मुख्यमंत्री का टाइटल दे रखा है. लोग कह रहे हैं कि ये युवा तो बालू-बजरी खाता है.
'मुख्यमंत्री हटाने से नहीं धुलेंगे पुराने पाप'
हरीश रावत ने उत्तराखंड की साक्षरता दर का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के लोगों को आप मुगालते में रख लोगे. मुख्यमंत्री हटा दोगे, तो पुराने पाप माफ हो जाएंगे. ये घिसा-घिसाया फॉर्मूला उत्तराखंड में नहीं चलने वाला. सीएम बदलना इस बात की स्वीकारोक्ति है कि सरकार फेल है. कोई भाजपाई ये नहीं बता पाया कि त्रिवेंद्र सिंह को क्यों हटा दिया गया, तीरथ सिंह को बदला गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नहीं, सरकार दिल्ली से चलाई जा रही है. हम ऐसी सरकार देना चाहते हैं जो देहरादून से चले.
'उत्तराखंड में हमेशा विजिबल रहा'
हरीश रावत ने प्रीतम सिंह की नाराजगी को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि हमेशा उत्तराखंड में विजिबल रहा हूं. विपक्ष के तौर पर मेरा हमेशा मानना रहा है कि इससे पहले कि वो डेड हो जाए, उसे उठाओ. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की समस्याओं को लेकर भी हमेशा ट्वीट भी करता रहा हूं. हरीश रावत ने कहा कि पार्टी का जो आदेश होगा, वो करेंगे. भगवान से प्रार्थना है कि जो काम मुझे सौंपा जाए, उसके साथ न्याय कर सकूं.
aajtak.in