Uttarakhand Election: जब हेलिकॉप्टर में बैठे-बैठे शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित की चुनावी सभा

Uttarakhand Election: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की यमुनोत्री में एक चुनावी सभा थी. लेकिन उनका हेलीकॉप्टर नैनीताल के हेलीपैड पर करीब 2 घंटे तक घंटे तक खड़ा रहा. इस दौरान विजिबिलिटी ना के बराबर रही. लिहाजा उड़नखटोले ने उड़ान नहीं भरी.

Advertisement
हेलीकॉप्टर से मोबाइल के जरिए जनसभा को संबोधित करते सीएम शिवराज सिंह हेलीकॉप्टर से मोबाइल के जरिए जनसभा को संबोधित करते सीएम शिवराज सिंह

रवीश पाल सिंह

  • नैनीताल,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • यमुनोत्री विधानसभा में थी शिवराज की जनसभा
  • हेलीकॉप्टर से किया चुनावी सभा को संबोधित

Uttarakhand Election: उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है. लिहाजा सूबे में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की यमुनोत्री में एक चुनावी सभा थी. लेकिन उनका हेलीकॉप्टर करीब 2 घंटे तक हेलीपैड से उड़ान ही नहीं भर सका. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) खराब मौसम ( Weather) की वजह से यमुनोत्री (Yamunotri) नहीं पहुंच सके. हालांकि ऐसी स्थिति में उन्होंने एक तरकीब सुझाई. 

Advertisement

बता दें कि यमुनोत्री जाने के लिए शिवराज को नैनीताल से हेलीकॉप्टर में सफर करना था, लेकिन बेहद खराब मौसम की वजह से CM शिवराज सिंह का हेलीकॉप्टर नैनीताल के हेलीपैड पर करीब 2 घंटे तक घंटे तक खड़ा रहा. इस दौरान विजिबिलिटी ना के बराबर रही. ऐसे में उड़ान भरना बिल्कुल भी संभव नहीं था.

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 11, 2022

 

इसके बाद CM शिवराज सिंह ने यमुनोत्री की जनसभा को मोबाइल के ज़रिए हेलीकॉप्टर से ही संबोधित किया. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब खराब मौसम की वजह से किसी नेता के हेलीकॉप्टर ने उड़ान न भरी हो. हाल ही में AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की देवबंद में जनसभा थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. हालांकि बाद में उन्होंने जनसभा को आगे बढ़ाते हुए एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी.

Advertisement
खराब मौसम की वजह से हेलीपैड पर खड़ा सीएम शिवराज सिंह का हेलीकॉप्टर

वहीं एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हेलीकॉप्टर से ही अपनी पार्टी के काम गिनाए. बता दें कि उनका उड़नखटोला करीब 2 घंटे तक हेलीपैड पर ही खड़ा रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement