यूपी की कमान किसके हाथ में दी जाएगी. कौन इस सबसे बड़ी जीत से मिली जिम्मेदारी संभालेगा. भारी जनादेश के बाद ये सवाल बीजेपी के लिए बेहद अहम है और पार्टी इस फैसले को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती.
11 मार्च को नतीजों के ऐलान के बाद से यूपी सीएम के संभावित उम्मीदवारों की चर्चा तेज हो गई थी. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ के अलावा कई नाम सुर्खियों में हैं.