यूपी में रुझानों के लिहाज से बीजेपी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ती दिख रही है. लिहाजा बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस कड़ी में बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने कहा है कि यूपी में 20-22 प्रतिशत दलित समाज, 27 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग है. इसलिए बीजेपी को चाहिए कि इस बार किसी दलित या ओबीसी वर्ग में से किसी को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. इसके अलावा साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश के सभी विकास के दावे झूठे थे.