यूपी के पीलीभीत में 15 फरवरी को वोट डाले जाने हैं. आम जिंदगी से जुड़े मसलों के अलावा यहां एक खास मुद्दा भी चुनावी मैदान में गूंज रहा है. पशु प्रेमी मेनका गांधी के इस इलाके में लोग आदमखोर बाघ से परेशान थे. 27 नवंबर से 6 लोगों को निवाला बना चुका ये बाघ आखिर पकड़ में आ गया. लेकिन इंसानों और वन्य जीवों के बीच रिश्तों से पैदा दिक्कतें अब भी बरकरार हैं.