किसका होगा हापुड़ का 'गढ़'?

गंगा किनारे वोटरों का मन जानने के लिए 'आज तक' हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पहुंचा. उत्तर प्रदेश के हापुड़ विधान सभा में तीन सीटें हैं. धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है, तो वहीं हापुड़ सदर कांग्रेस के पास है.गढ़मुक्तेश्वर कभी गढ़वाल राजाओं की राजधानी थी और जलमार्ग के लिए दूर-दूर तक मशहूर थी. आज इसकी गिनती यूपी के सबसे पिछड़ तहसील में होती है. गंगा की दुर्दशा यहां पर बड़ा चुनावी मुद्दा है. मुक्ति धाम गढ़मुक्तेश्वर की सीट पर किसका होगा कब्जा, बताएगा वोटर गंगा किनारे वाला.

Advertisement
वोटर गंगा किनारे वाला वोटर गंगा किनारे वाला

श्वेता सिंह / सुरभि गुप्ता

  • हापुड़,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement