UP result impact: सचिवालय में फाड़ी जाने लगी हैं फाइलें

यूपी में बीजेपी के पक्ष में सुनामी आने के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है. सरकार बदलने की ख़बर से हलचल मच गई है. खबर है कि नतीजे आने के बाद विधान सभा सचिवालय मे पुरानी फ़ाइलें फाड़ी गई हैं. यही नहीं, महत्वपूर्ण विभागों से जुड़ी फ़ाइलें कूड़े के ढेर मे फेंकी गईं.

Advertisement
यूपी विधानसभा यूपी विधानसभा

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

यूपी में बीजेपी के पक्ष में सुनामी आने के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है. सरकार बदलने की ख़बर से हलचल मच गई है. खबर है कि नतीजे आने के बाद विधान सभा सचिवालय मे पुरानी फ़ाइलें फाड़ी गई हैं. यही नहीं, महत्वपूर्ण विभागों से जुड़ी फ़ाइलें कूड़े के ढेर मे फेंकी गईं.

Exclusive Election Result TV: अंजना ओम कश्यप के साथ Live

Advertisement

 

प्राप्त खबर के अनुसार, हज़ारों की संख्या मे सरकारी फ़ाइलें फाड़ी गई हैं. आश्ंका जताई जा रही है कि इनमें ऐसी फाइलें हो सकती हैं जिनसे सरकारी कामकाज मे धांधली का खुलासा हो जाता. तमाम फ़ाइलें फाडकर लखनऊ सचिवालय की मेन बिल्डिंग के गलियारें में फेंकी गईं. बोरों मे भरकर फेंकी गईं फाइलें और दस्तावेज.

Assembly Election Results 2017: चुनाव नतीजों की विस्तृत करवेज Live

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश भाजपामय या यूं कहें कि मोदीमय नज़र आ रहा है. रुझान बता रहे हैं कि भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्पष्ट बहुमत के साथ वापसी की ओर बढ़ रही है. 14 वर्ष का वनवास खत्म हो रहा है और तीसरे पायदान की पार्टी सूबे की सरकार को अपने हाथ में लेती नज़र आ रही है. अब तक मिले रुझान के अनुसार बीजेपी यूपी में 403 में से 324 सीटों पर आगे है जबकि सपा-कांग्रेस 55, बीएसपी 19 सीटों पर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement