ये हैं शिवपाल के एकतरफा फैसले जो बढ़ा रहे हैं अखिलेश की मुश्किलें

अखिलेश यादव वो सरकारी फैसले ले रहे हैं जो शिवपाल यादव को चिढ़ा रहे है तो जवाब में शिवपाल यादव के सांगठनिक फैसले भी अखिलेश यादव को परेशान करने के लिए काफी है.

Advertisement
अखिलेश और शिवपाल में जारी है वर्चस्व की जंग अखिलेश और शिवपाल में जारी है वर्चस्व की जंग

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 12 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

समाजवादी पार्टी के कुनबे में भले ही पिछले कुछ दिनों से शांति दिख रही हो लेकिन चाचा-भतीजे में पार्टी में वर्चस्व को लेकर लड़ाई लगातार जारी है. शिवपाल यादव और अखिलेश दोनों ऐसे एकतरफा फैसले ले रहे है जो इनकी आपसी लड़ाई को सतह पर ला रहा है.

अखिलेश यादव वो सरकारी फैसले ले रहे हैं जो शिवपाल यादव को चिढ़ा रहे है तो जवाब में शिवपाल यादव के सांगठनिक फैसले भी अखिलेश यादव को परेशान करने के लिए काफी है. अखिलेश ने शिवपाल के विरोधी को राज्यमंत्री का दर्जा दिया तो शिवपाल ने अखिलेश के करीबियों के टिकट छीन लिए.

Advertisement

अखिलेश यादव ने जावेद आब्दी को सिचाईं विभाग में सलाहकार का पद दिया तो ये शिवपाल यादव को चिढ़ाने के लिए काफी था क्योंकि ये वही जावेद आब्दी है जिन्हें शिवपाल यादव ने रजत जयंती कार्यक्रम में अखिलेश यादव के पक्ष में नारेबाजी करते वक्त धक्का दिया था जिसे दुनिया ने देखा था. उसी जावेद आब्दी को अखिलेश यादव ने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बना दिया.

शिवपाल ने काटे अखिलेश समर्थकों के टिकट

अखिलेश यादव के इस रवैये से शिवपाल यादव ने 23 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, इस लिस्ट में चुनचुन कर उन लोगों के नाम है जिनका अखिलेश यादव सार्वजनिक रूप से विरोध कर चुके है. अतीक अहमद और सिबगतुल्लाह अंसारी को टिकट देना ही अखिलेश यादव को चिढ़ाने के लिए काफी था लेकिन चाचा शिवपाल यही नहीं रुके और सात उन लोगों की टिकट भी काट दी जो मुख्यमंत्री के करीबी थे.

Advertisement

बहरहाल शिवपाल यादव ने ये ऐलान किया कि सभी फैसले 'नेताजी' यानि मुलायम सिंह यादव की मर्जी से लिए गए है लेकिन ये फैसले ही आखिरी होंगे इसमें संदेह है. सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव शिवपाल के एकतरफा फैसलों से नाराज़ है और अपने समर्थकों को ये भरोसा दिला रहे हैं कि आखिरी फैसला उन्हीं का होगा, ऐसे में अभी चाचा भतीजे के बीच कुश्ती के कई दौर बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement