UP: मायावती साथ आएं तो उनका स्वागत है: प्रदीप जैन

यूपीए सरकार में मंत्री रहे झांसी के पूर्व सांसद प्रदीप जैन आदित्य ने आजतक से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में फिरकापरस्त ताकतों को रोकने के लिए सपा और कांग्रेस के गठबंधन के साथ मायावती आती हैं तो उनका स्वागत है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा की, सपा और कांग्रेस गठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा.

Advertisement
बीएसपी नेता मायावती बीएसपी नेता मायावती

कुमार विक्रांत

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

यूपीए सरकार में मंत्री रहे झांसी के पूर्व सांसद प्रदीप जैन आदित्य ने आजतक से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में फिरकापरस्त ताकतों को रोकने के लिए सपा और कांग्रेस के गठबंधन के साथ मायावती आती हैं तो उनका स्वागत है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा की, सपा और कांग्रेस गठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा.

उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो धर्म निरपेक्ष ताकतों को एक साथ आना चाहिए, लेकिन साथ आने पर मुख्यमंत्री कौन होगा, अखिलेश या मायावती इस सवाल पर कांग्रेस नेता प्रदीप जैन ने कहा यह तो नेतृत्व फैसला करेगा. हालांकि UP Election resutlts आने शुरू हो गए हैं और तस्वीर साथ होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि गुरुवार को जारी एग्जिट पोल के आंकड़ों के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संकेत दिया था कि अगर परिणामों के बाद जरूरत पड़ी तो वे बीएसपी के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि 11 मार्च का चुनावी नतीजा उनके पक्ष में आएगा. गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने पहली बार माना कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को साथ लाने में राहुल और प्रियंका दोनों की भूमिका रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement