रेल हादसों पर अखिलेश- पटरी सुधार नहीं पाए मोदी, ठीकरा आतंकियों पर फोड़ा

मुख्यमंत्री का कहना था कि वोटरों को बहकाकर वोट लेने के मामले में बीजेपी से ज्यादा चालू पार्टी कोई नहीं है. उन्होंने चुनौती दी कि प्रधानमंत्री मोदी को पहले तीन साल के काम का हिसाब देना होगा. इसके बाद ही वो अपनी काम की सफाई देंगे.

Advertisement
गाजीपुर में रैली को संबोधित करते अखिलेश यादव गाजीपुर में रैली को संबोधित करते अखिलेश यादव

संदीप कुमार सिंह

  • गाजीपुर,यूपी ,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सातवें दौर के लिए गाजीपुर में जनता से वोट मांगे. यहां आयोजित जनसभा में उन्होंने विपक्षियों को निशाने पर लिया और जनता से कई वायदे किये.

कानपुर हादसे पर सियासत
मुख्यमंत्री ने कानपुर हादसे के पीछे आतंकी साजिश की आशंका पर सवाल उठाये. अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार पटरी को सुधारने में नाकाम रही और बाद में कह दिया गया कि इसे आतंकियों ने नुकसान पहुंचाया है. रेलवे मंत्रालय के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने भी हालिया रेल हादसों के पीछे आईएसआई का हाथ होने का शक जाहिर किया है.

Advertisement

बीजेपी पर निशाना
मुख्यमंत्री का कहना था कि वोटरों को बहकाकर वोट लेने के मामले में बीजेपी से ज्यादा चालू पार्टी कोई नहीं है. उन्होंने चुनौती दी कि प्रधानमंत्री मोदी को पहले तीन साल के काम का हिसाब देना होगा. इसके बाद ही वो अपनी काम की सफाई देंगे. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस वक्त उनकी सरकार पर नकल को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे थे, उसी वक्त उनके मंच पर नकल माफिया बैठा हुआ था. अखिलेश यादव ने दावा किया कि रेलवे विभाग लखनऊ मेट्रो को एनओसी नहीं दे रहा है.

वादों का पिटारा
मुख्यमंत्री ने भाषण में अपनी उपलब्धियां गिनवाईं और कई लोक-लुभावन वादे किये. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले वक्त में सभी गरीब परिवारों को महिलाओं की समाजवादी पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा. सीएम ने आश्वासन दिया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को 30 महीने में तैयार किया जाएगा और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह गाजीपुर में भी वायुसेना के विमान उतरेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement