उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने आदित्यनाथ योगी के लिए विधायकों के बीच सीट छोड़ने की होड़ लगी हुई है. अब तक तीन विधायकों ने अपनी विधानसभा सीट छोड़ने की पेशकश की है.
कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह
सबसे पहले महाराजगंज के कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपनी सीट योगी के लिए छोड़ने की पेशकश की थी. फतेह बहादुर ने कहा था कि वो अपनी सीट योगी के लिए छोड़ने को तैयार हैं.
गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह
गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने मंगलवार सुबह योगी अदित्यनाथ के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की है. विपिन सिंह ने तो बाकायदा अपने लेटर हेड पर सीट छोड़ने की पेशकश मीडिया को जारी कर दी.
विधायक शैलेंद्र सिंह शैलू भी तैयार
मंगलवार को ही शैलेंद्र सिंह शैलू ने भी अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया. इन तीनों के अलावा गोरखपुर के सहजनवा से बुजुर्ग विधायक शीतल पांडे ने भी अपनी सीट ऑफर किया है.
सहजनवा की सीट पसंद कर सकते हैं योगी
माना जा रहा है कि अगर कोई एक सीट योगी पसंद करेंगे तो वो सहजनवा सीट हो सकती है. इसकी वजह ये होगी कि अगर शीतल पांडे की सीट खाली होगी, तो बुजुर्ग शीतल पांडे गोरखपुर से योगी अदित्यनाथ की सीट से सांसद हो सकते हैं और उनकी ये सीट सुरक्षित भी रहेगी.
कुमार अभिषेक / सुरभि गुप्ता