शिवपाल ने जारी की नई लिस्ट, दो दिन पहले ही घोषित किए गए 2 उम्मीदवारों के नाम काटे

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी तैयारी में नजर आ रही है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने दो दिन पहले जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था, मंगलवार को उनमें से दो के नाम बदल दिए हैं.

Advertisement
शिवपाल यादव शिवपाल यादव

मोनिका शर्मा / कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी तैयारी में नजर आ रही है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने दो दिन पहले जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था, मंगलवार को उनमें से दो के नाम बदल दिए हैं.

अमापुर सीट से वीरेंदर सोलंकी और खागा से ओम प्रकाश गिहार का नाम प्रत्याशियों की लिस्ट से काट दिए गए हैं. समाजवादी पार्टी में लंबे समय के घमासान जारी है. मुख्यमंत्री भतीजे अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच खींचतान चल रही है. ऐसे में प्रत्याशियों के नामों के ऐलान को भी लेकर भी पार्टी में उथलपुथल होना लाजिमी है.

Advertisement

आपको बता दें कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की तरफ से सुलह की कोशिश के दौरान अखिलेश झुक तो गए थे लेकिन उन्होंने साफ कर दिया था कि आने वाले चुनाव में टिकट बांटने में वो बड़ी भूमिका निभाएंगे.

इस बीच खबर आ रही है कि चुनाव आयोग जल्द ही पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा जल्द कर सकता है. अगले साल उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में भी चुनाव होने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement