साइकिल से उतरे मुलायम के करीबी अंबिका चौधरी, अब करेंगे हाथी की सवारी

समाजवादी पार्टी नेता और मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले अंबिका चौधरी बसपा में शामिल हो गए हैं. वे अब बलिया के फेफना से उम्मीदवार होंगे.

Advertisement
वरिष्ठ नेता अंबिका चौधरी वरिष्ठ नेता अंबिका चौधरी

कुमार अभिषेक / सुरभि गुप्ता

  • लखनऊ,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

समाजवादी पार्टी नेता और मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले अंबिका चौधरी बसपा में शामिल हो गए हैं. बसपा प्रमुख मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच ही चौधरी ने बीएसपी में शामिल होने के साथ ही बताया कि सपा में चल रही लड़ाई की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ी है.

अंबिका चौधरी अब बलिया के फेफना से उम्मीदवार होंगे. बसपा में शामिल हुए चौधरी ने कहा कि वो मुलायम के खास रहे हैं और उनका पार्टी छोड़ना ये बताता है कि मुलायम की क्या हालत हो गई है.

Advertisement

अंबिका चौधरी ने कहा, ' मैंने पिछले 40 वर्षों से राजनीति में छोटे सिपाही की भूमिका निभाई है और 25 वर्षों से सपा से जुड़ा रहा. अब सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ निर्णयाक लड़ाई में मैंने सपा छोड़ने का फैसला लिया है. मैंने सपा के हर पद से इस्तीफा दे दिया है और खुद को बसपा के लिए समर्पित कर दिया है. '

विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों में नेताओं की अदला-बदली जारी है. उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अंबिका चौधरी का सपा से इस्तीफा देना पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है. इसी बीच विधान परिषद अध्यक्ष रमेश यादव के पुत्र और एटा से विधायक आशीष यादव ने भी सपा से इस्तीफा दे दिया है.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement