पैसे लें सबसे पर वोट दें हमको... बयान देकर फंसे अखिलेश, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव के विवादास्पद बयान को लेकर नोटिस भेजा है. आयोग ने अखिलेश से मंगलवार शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है. अखिलेश यादव ने 4 मार्च को भदोही एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा था कि वे अन्य दलों से पैसे ले लें लेकिन वोट 'साइकिल' को दें.

Advertisement
अखिलेश यादव अखिलेश यादव

अमित कुमार दुबे

  • लखनऊ,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव के विवादास्पद बयान को लेकर नोटिस भेजा है. आयोग ने अखिलेश से मंगलवार शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है. अखिलेश यादव ने 4 मार्च को भदोही एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा था कि वे अन्य दलों से पैसे ले लें लेकिन वोट 'साइकिल' को दें.

चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
अखिलेश ने भदोही के ज्ञानपुर में कहा, 'मैंने सुना है कि वोटरों को पैसा दिया जा रहा है, मेरी आपको सलाह है कि पैसा अपने पास रख लीजिए और साइकिल को वोट दे दीजिए.' 'साइकिल' प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान है. अखिलेश का यह बयान अब उनके लिए मुसबीतें खड़ी कर रहा है.

Advertisement

पर्रिकर ने भी दिए थे ऐसे ही बयान
अखिलेश की इस विवादास्पद टिप्पणी से पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी कुछ इसी तरह की बात कह चुके हैं कि उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है कि लोग अन्य दलों की रैलियों में शामिल होने के लिए उन दलों से पैसा ले लें लेकिन उन्हें वोट 'कमल' को ही देना चाहिए. 'कमल' भारतीय जनता पार्टी का चुनाव निशान है.

ऐसे बयानों पर चुनाव आयोग सख्त
चुनाव आयोग ने पर्रिकर के इस बयान का संज्ञान लेते हुए उन्हें बयान देने में संयम बरतने की सख्त हिदायत दी थी. आयोग ने गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पर्रिकर द्वारा दिये गये इस बयान को मतदाताओं को वोट के बदले नोट लेने का प्रलोभन माना था.

केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने तक निर्देश
इससे पहले चुनाव आयोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे चुका है. केजरीवाल ने भी गोवा के वोटरों से अन्य दलों से धन स्वीकार करने लेकिन वोट ‘आम आदमी पार्टी’ को वोट देने की अपील की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement