बनारस के रोड शो में राहुल-अखिलेश के साथ डिंपल भी होंगी रथ पर सवार

आखिरी तीन दिनों में बनारस में पीएम मोदी अपनी ताक़त झोंकेंगे, तो गठबंधन ने भी अपनी पूरी ताकत लगाने का फैसला कर लिया है. समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक डिंपल यादव इस बार 4 मार्च को राहुल और अखिलेश के साथ रोड शो में रथ पर दिखाई देंगी.

Advertisement
सपा नेता डिंपल यादव सपा नेता डिंपल यादव

कुमार अभिषेक

  • वाराणसी ,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

आखिरी तीन दिनों में बनारस में पीएम मोदी अपनी ताक़त झोंकेंगे, तो गठबंधन ने भी अपनी पूरी ताकत लगाने का फैसला कर लिया है. समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक डिंपल यादव इस बार 4 मार्च को राहुल और अखिलेश के साथ रोड शो में रथ पर दिखाई देंगी.

मुलायम की गैर मौजूदगी मे डिंपल यादव पार्टी के लिए स्टार प्रचारक बनकर उभरी हैं, जो पहली बार "यूपी के लड़कों" के साथ दिखेंगी. पहली बार खुलकर कैम्पेन कर रही डिंपल यादव की लोकप्रियता को गठबंधन मोदी के गढ़ बनारस में आजमाने जा रहा है.

Advertisement

राहुल और अखिलेश के साथ डिंपल भी रोड शो मे दिखाई देंगी. ये रोड शो करीब 10 किलोमीटर लंबा होगा और वाराणसी के तीन विधानसभा से गुजरेगा.

अभी तक प्रस्तावित रूट के मुताबिक कचहरी के अंबेडकर चौक से शुरू होकर ये गिरजाघर चौराहे पर खत्म होगा. बहरहाल चार मार्च को पीएम मोदी भी बनारस में होंगे ऐसे मे इस बार लोकप्रियता का पैमाना भी तय हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement