यूपी में 4 फरवरी के बाद जोर लगाएगी बीजेपी, मोदी संभालेंगे कमान

मोदी 4 फरवरी को पश्चिमी यूपी के मेरठ से चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. इसके बाद बीजेपी अपने चुनाव अभियान में तेजी लाएगी और अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारेगी. ताजा जानकारी के मुताबिक मोदी शुरुआती दो चरणों के लिए कुल चार रैलियां करेंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

संदीप कुमार सिंह

  • लखनऊ,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

सपा से सीधी टक्कर का दावा करने वाली बीजेपी इन दिनों टिकट बंटवारे के बाद पार्टी में उठे विवाद को निपटाने में लगी हुई है. यही वजह है कि वह अपने चुनाव अभियान को भी स्लो कर रही है. बीजेपी की पहली प्राथमिकता अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांत कर चुनाव तैयारियों में लगाने की. दरअसल पिछले कुछ महीनों में बीजेपी ने राज्य की विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता तोड़े हैं और हाल ही में टिकट बंटवारे के वक्त अपने नेताओं की अपेक्षा दलबदलुओं को तरजीह दी.

Advertisement

लंबे समय से पार्टी में सत्ता वापसी की बांट जोह रहे नेताओं के लिए पार्टी का यह कदम आश्चर्यजनक था. इसी वजह से अधिकतर नेता बागी हो गए. कई नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं तो कुछ दूसरे दलों में उम्मीद की किरण तलाश रहे हैं.

यही वजह है कि बीजेपी अभी यहां जब तक सबकुछ शांत करे पार्टी ने अपना प्रचार अभियान पंजाब और गोवा पर फोकस कर दिया है. अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब में रैली की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मीडिया रिपोर्ट्रस के मुताबिक मोदी अब 4 फरवरी से यूपी में चुनावी अभियान की शुरुआत कर सकते हैं.

पहले चरण के चुनावों पर होगा फोकस
मोदी 4 फरवरी को पश्चिमी यूपी के मेरठ से चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. इसके बाद बीजेपी अपने चुनाव अभियान में तेजी लाएगी और अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारेगी. ताजा जानकारी के मुताबिक मोदी शुरुआती दो चरणों के लिए कुल चार रैलियां करेंगे. मोदी मेरठ के बाद 7 फरवरी को अलीगढ़ में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद उनकी अगली रैली 10 फरवरी को बिजनौर में और 12 फरवरी को पीलीभीत में होगी. माना जा रहा है कि बीजेपी हर चरण में मोदी की कम से कम दो रैलियां करवाने का प्लान कर रही है.

Advertisement

आपको याद दिला दें कि यूपी में कुल सात चरणों में चुनाव होने हैं. अगर हर चरण में दो रैली का मानक रखें तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मोदी की कुल 14 रैलियां हो सकती हैं. आपको यह भी बता दें कि चुनावों की घोषणा से पहले 'परिवर्तन यात्रा' के दौरान मोदी की सात रैलियां हो चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement