यूपी के चुनावी अखाड़े में नहीं उतरेगी 'आप', BJP के खिलाफ करेगी प्रचार

सभी नेता बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे और जनता को बीजेपी के सही चेहरे के बारे में बताएंगे और साथ ही ये भी बताएंगे कि यदि उत्तर प्रदेश में बीजेपी आई तो क्या कुछ हो सकता है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में मुकाबले के लिए नहीं उतरेगी. हालांकि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सक्रियता से प्रचार करने का फैसला किया है.

आप प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ AAP का अभियान पहले से ही चल रहा है. पंजाब और गोवा में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप के सभी स्टार प्रचारक और नेता उत्तर प्रदेश पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेताओं का कार्यक्रम जल्द तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी नेता बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे और जनता को बीजेपी के सही चेहरे के बारे में बताएंगे और साथ ही ये भी बताएंगे कि यदि उत्तर प्रदेश में बीजेपी आई तो क्या कुछ हो सकता है.

Advertisement
माहेश्वरी ने आगे कहा कि बीजेपी नोटबंदी को मुख्य मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है. आप ने इसे अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया है. बीजेपी के खिलाफ प्रचार को इस रूप में देखा जा सकता है कि ये एक नई तरह की राजनीति है, जहां एक पार्टी अपनी ऊर्जा और धन उस चुनाव में लगाएगी जिसमें उसे कुछ नहीं मिलने वाला है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों में पंजाब और गोवा के मैदान में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement