उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की पहचान गुड़ की मिठास के लिए रही है. इसीलिए यहां हर चुनाव में व्यापारियों का मुद्दा भी काफी अहम माना जाता है. हर पार्टी इस व्यापारी वर्ग को अपनी ओर खींचने की कोशिश करती है. आज तक ने मुजफ्फरनगर के व्यापारियों से जानने की कोशिश की, कि आखिर मौजूदा और पिछली सरकार में कौन बेहतर था? साथ ही मुजफ्फरनगर में इस बार क्या है इस व्यापारी संघ की डिमांड और मौजूदा भाजपा सरकार से व्यापारी कितने खुश हैं? देखिये हमारी इस खास रिपोर्ट में.
In this episode of Joy E-Bike Reporter, we asked various businessmen of Muzaffarnagar about how happy they are with the current government? What did they say? Watch out.