UP Election 2022: प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश चुनाव में काफी एक्टिव दिख रही हैं. इस बीच वो यूपी के गौतमबुद्ध नगर पहुंची. जहां उन्होंने प्रचार किया और बताया कि जातिवाद फैलाने से सिर्फ राजनीतिक दलों को फायदा होता है बाकी जनता का इसमें कोई फायदा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि जनता का नेताओं से सवाल पूछना जरूरी है, जनता नेताओं से पूछें कि काम क्यों नहीं किया गया और अगर आप हमारा काम नहीं करेंगे तो आपको हमारा वोट भी नहीं मिलेगा. Priyanka Gandhi ने बताया कि सवाल पूछने में ही आम जनता का फायदा है. देखें वीडियो.
Campaigns are in full swing before Elections in UP. Priyanka Gandhi is also campaigning in Gautam Buddh Nagar. Here she talked over casteism and said that only political parties get benefit of casteism during Election. She has also added that general public should ask question from Ministers. Watch Video to know more.