पांच राज्यों- यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में संपन्न हुए चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. असल चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल (EXIT POLL) के अनुमान सामने आ चुके हैं. आजतक ने एक्सिस माय इंडिया के साथ एग्जिट पोल किया जिसमें यूपी में बीजेपी की वापसी नजर आ रही है. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड और मणिपुर में भी बीजेपी सरकार के संकेत हैं. गोवा में कांटे की टक्कर का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है.