योगी सरकार के 4.5 साल की उपलब्धि बताएगी सरकार, घर-घर पहुंचेंगे कार्यकर्ता

कोविड महामारी की वजह से योगी आदित्यनाथ सरकार अपने चार साल पूरे होने को समारोहपूर्वक नहीं मना सकी थी. लेकिन अब जब चुनाव में चंद महीने ही शेष रह गए हैं तो सरकार अपने 4.5 साल के कार्यकाल के बारे में लोगों को बताने की तैयारी में है.

Advertisement
UP के CM योगी आदित्यनाथ (फाइल-पीटीआई) UP के CM योगी आदित्यनाथ (फाइल-पीटीआई)

शिल्पी सेन

  • लखनऊ ,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • 19 सितंबर को 4.5 साल पूरा होने पर सीएम योगी भी करेंगे PC
  • कार्यकर्ता घर-घर योगी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे
  • राम मंदिर से लेकर वैक्सिनेशन तक की उपलब्धियों का होगा प्रचार

आमतौर पर किसी सरकार की उपलब्धियों का बखान सालाना होता है. चुनावी वर्ष से पहले ये जश्न और भी जोर-शोर से मनाया जाता है. पर चुनावी वर्ष में योगी सरकार की 4.5 साल की उपलब्धियों का बखान करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे.

दरअसल, कोविड प्रोटोकॉल की वजह से यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने चार साल पूरे होने पर समारोह नहीं कर पाई थी. समस्त तैयारी करते हुए फोल्डर तैयार करने से लेकर विभागों की उपलब्धियों को विभागवार आंकड़े तैयार किए गए थे.

Advertisement

4 साल पर नहीं लेकिन 4.5 पर बड़ी तैयारी
19 सितंबर को साढ़े चार साल पूरा होने पर जहां खुद सीएम योगी आदित्यनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, वहीं इसके बाद से यूपी बीजेपी के तमाम कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद ज़िलों में प्रभारी मंत्री भी पीसी करेंगे. वहीं 19 सितंबर को ही शाम 4 से 5 बजे तक प्रदेश के सभी शक्ति केंद्रों में ग्राम चौपाल के माध्यम से पार्टी के कायकर्ता जनता से संवाद करेंगे.

इसे भी क्लिक करें --- UP: संतों का ओवैसी पर निशाना, कहा- अपनी सियासत करने के लिए वह अयोध्या को फैजाबाद कहते हैं

20 सितंबर को सभी जनप्रतिनिधि और विधायक विधानसभाओं में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे. उसके बाद कार्यकर्ता घर-घर जाकर भी संपर्क करेंगे.

पत्रक के जरिए लोगों तक पहुंचेगी बीजेपी

Advertisement

कार्यक्रमों में एक खास कार्यक्रम ये है कि योगी सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों को पत्रक बांटेंगे जिसमें सरकार द्वारा साढ़े चार साल में लिए गए फैसलों और काम का ज़िक्र होगा. पार्टी नेताओं के अनुसार राम मंदिर निर्माण से लेकर कोविड वैक्सिनेशन तक में योगी सरकार ने जिस तरह काम किया है वो एक उदाहरण है.

इससे पहले भी ‘इरादे नेक काम अनेक’ स्लोगन के साथ 12 पेज का एक ब्रोशर तैयार किया गया था. इसमें और उपलब्धियां जोड़ते हुए खास बातों का ज़िक्र नए पत्रक में होगा. उपलब्धियों की विस्तृत बुक्लेट (पुस्तिका) में विस्तार से ज़िक्र हो सकता है तो पत्रक में संक्षेप में जानकारी दो जा सकती है.

चार साल पूरे होने पर तैयार किया था पत्रक
इससे पहले 4 साल पूरे होने पर एक पत्रक बांटा गया था जिसमें ‘वर्षों में जो न हो पाया, 4 वर्ष में कर दिखाया’ स्लोगन के ज़रिए उपलब्धियों की चर्चा की गई थी. अयोध्या में दीपोत्सव, काशी में देव दीपावली के साथ ही बौद्ध और रामायण सर्किट का विकास का उल्लेख किया गया था तो प्रदेश में 8 एयरपोर्ट संचालित होने और 13 अन्य एयरपोर्ट विकास की बात कही गई थी. 

राज्य सरकार के कोविड प्रबंधन की तारीफ का जिक्र था तो मिशन शक्ति को भी सरकार ने अपनी उपलब्धि बताया था. 4 वर्ष में 4 लाख रोजगार और गन्ना किसानों को 1.25 लाख करोड़ रुपये के भुगतान की बात कही गई थी. उसके अलावा के केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में यूपी की सफलता का भी उल्लेख था.

Advertisement

कैंपेन ओरिएंटेड होगा पत्रक
वैसे तो समय-समय पर उपलब्धियों की पुस्तिका और पत्रक बांटे जाते रहे, लेकिन ये पत्रक पिछले सभी से अलग इसलिए होगा क्योंकि इसकी उम्र अगले 6 महीने तक होनी चाहिए. वरिष्ठ पत्रकार रतन मणि लाल कहते हैं कि ‘ये पत्रक कैम्पेन ओरिएंटेड (campaign oriented) होगा जिससे चुनाव में जा रही बीजेपी को इसी पत्रक से अपनी बात लोगों तक पहुंचाने का मौका मिले.

इसे भी क्लिक करें --- भाजपा शुरू करेगी गरीब कल्याण सम्मेलन, योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे विधायक और मंत्री

रतन मणि लाल के अनुसार, ‘इसमें वो सभी बातें होंगी जो पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने योगी सरकार के बारे में कही हैं, यानि जिन बातों को लेकर योगी सरकार की तारीफ की गई है वो इसमें दिखायी देंगी.’

दरअसल, कोविड पर नियंत्रण से लेकर यूपी के विकास में ये बातें अहम हैं. वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा कहते हैं कि ‘दंगा मुक्त और माफिया मुक्त प्रदेश का ज़िक्र ज़रूर होगा. साथ ही संस्थागत सुधार की दिशा में भी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. उनका भी उल्लेख ज़रूर होना चाहिए.’

आस्था से जीवन यापन तक सुविधाएं देने में सरकार सफल 
वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्र मानते हैं कि ‘इसमें symbolism पर ज़ोर होगा. जो काम सरकार कर रही है वो बताएगी.’ उदाहरण देते हुए कहते हैं कि ‘कितने किलोमीटर सड़क बनी इसकी जगह गड्ढा मुक्त सड़क बनी कहकर लोगों को जोड़ा जा सकता है. साथ ही अयोध्या ऐसा विषय है जिससे सभी जुड़ा महसूस करते हैं. इसीलिए इसका भी ज़रूर उल्लेख होगा.’
 
इस बार के पत्रक में सरकार ने 6 महीनों में जिस तेज़ी से काम किया है वो देखने को मिलेगा. कोविड प्रबंधन से आगे बढ़कर वैक्सिनेशन पर ज़ोर बढ़ा है. यूपी सरकार ने इसमें रिकॉर्ड बनाया है. इस बात का ज़िक्र प्रमुखता से इस पत्रक में होगा. साथ ही मिशन रोज़गार में 4 साल के बाद भी जिस तेज़ी से 6 महीनों में काम हुआ है उसका उल्लेख होगा. कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर निर्माण के साथ-साथ जिस तरह ‘नव्य अयोध्या’ (नई अयोध्या) बनाने का काम शुरू किया है उसकी बात को भी इसने शामिल किया जा सकता है.

Advertisement

साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के साथ ही यह अक्तूबर में प्रधानमंत्री मोदी से इसका उद्घाटन कराने के लिए तैयार है. इसका ज़िक्र करते हुए यूपी में एक्सप्रेस वे का जाल बिछाने और एयरपोर्ट निर्माण कर एविएशन की क्रांति का उल्लेख भी इसमें होगा. किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं और घोषणाओं को इसमें प्रमुखता से जगह दी जाएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement