यूपी: जनसंख्या कानून पर बोले CM योगी आदित्यनाथ, 'जब होगा, नगाड़ा बजाकर आएंगे'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या कानून को लेकर अहम बयान दिया है. यूपी सीएम ने कहा है कि सही वक्त पर इस कानून को लाया जाएगा.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (PTI) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • जनसंख्या कानून पर बोले यूपी सीएम
  • सही वक्त पर आएगा कानून: योगी

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अब इसी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम बयान दिया है. मंगलवार को एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि राज्य सरकार सही वक्त पर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून लाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हर चीज़ का एक समय होता है. पहले बीजेपी को लेकर सवाल पूछा जाता था कि आप राम मंदिर की तारीख नहीं बताते हैं, लेकिन कोरोना काल के बावजूद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया. ऐसा ही अनुच्छेद 370 के साथ हुआ था.’’

Advertisement

'जब होगा, नगाड़ा बजाकर होगा'

यूपी सीएम ने कहा कि जनसंख्या कानून जब भी लाया जाएगा, उसके बारे में पहले से ही मीडिया और लोगों को जानकारी दी जाएगी. क्या चुनाव से पहले चुपचाप ये कानून लाया जाएगा, इस सवाल पर यूपी सीएम ने कहा कि हमारे यहां धीरे से नहीं होता है, जब होगा नगाड़ा बजाकर आएंगे हम लोग. 

आपको बता दें कि इसी साल जुलाई में राज्य सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक नीति पेश की गई थी. जिसके बाद कानून लाने को लेकर चर्चा शुरू हुई थी. इस नीति में उन लोगों के स्थानीय चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की बात कही गई थी, जिनके दो से अधिक बच्चे हैं. साथ ही सरकारी नौकरियों को लेकर भी कई तरह के प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी. 

Advertisement

विपक्ष पर साधा निशाना

“अब्बाजान” को लेकर मचे बवाल पर यूपी सीएम ने विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन दलों को मुस्लिम समुदाय के वोट चाहिए, लेकिन अब्बाजान पर नाराज हो जाते हैं. योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर दावा किया कि अगले साल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 350 से अधिक सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगी. 

(इनपुट: PTI)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement