UP: अखिलेश समाजवादी पार्टी की हिन्दू छवि बना रहे हैं, आरोप लगा कांग्रेस में शामिल हुए इकराम कुरैशी

समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले मुरादाबाद देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने कहा है कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की छवि को हिंदूवादी करने के लिए मुसलमान नेताओं को किनारे लगा रहे हैं. उन्होंने चुनाव के लिए सपा को चेताया भी.

Advertisement
akhilesh yadav akhilesh yadav

aajtak.in

  • मुरादाबाद,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • इकराम कुरैशी ने सपा से दिया है इस्तीफा
  • इकराम बोले- चुनाव में निकालेंगे सपा का जनाजा

उत्तर प्रदेश में विधासभा चुनाव से पहले सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए मुरादाबाद देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने कहा अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की छवि को हिंदूवादी करने के लिए मुसलमान नेताओं को किनारे लगा रहे हैं.

वहीं आजम खान को भी पार्टी की छवि हिंदूवादी बनाने के लिए ही जेल में डलवाया है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में हम जनता को सच बताएंगे और समाजवादी पार्टी का जनाजा निकालेंगे.

Advertisement

मुरादाबाद देहात से समाजवादी पार्टी के एमएलए हाजी इकराम कुरैशी ने सपा से नाराजगी के बाद इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मुरादाबाद देहात से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है. इकराम कुरैशी की मानें तो समाजवादी पार्टी में अब मुसलमानों का सम्मान नहीं है. समाजवादी पार्टी में मुस्लिम नेताओं का लगातार अपमान किया जा रहा है समाजवादी पार्टी में जहां मुस्लिम नेताओं को किनारे लगाया जा रहा है, वहीं समाजवादी पार्टी में मुस्लिम नेताओं का भविष्य भी सुरक्षित नहीं है. 

इकराम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने इमरान मसूद, युसूफ अली रिजवान समेत कई नेताओं के टिकट काट दिए हैं और अब यहां बीजेपी छोड़ने वालों की भरमार हो गई है. ऐसे में अखिलेश की सोच भी बीजेपी वाली हो गई है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने पार्टी की छवि को हिंदू रखने के लिए आजम खान को जेल में डलवाया है. इकराम ने कहा हम अब मुरादाबाद मंडल में समाजवादी पार्टी का जनाजा निकालेंगे और कांग्रेस का परचम लहराएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement