UP Election: RLD ने छपरौली सीट से बदला प्रत्याशी, मुजफ्फरनगर के उम्मीदवार का नाम भी घोषित

पहले चरण में पश्चिमी यूपी की सीटों पर चुनाव होना है, ऐसे में आरएलडी के ज्यादा उम्मीदवार खड़े किए गए हैं. पहली सूची भी जो जारी की गई थी उसमें 19 सीटें जयंत चौधरी की पार्टी को दी गई थीं. वहीं 10 सीटों पर सपा ने अपने उम्मीदवार उतारे थे.

Advertisement
सपा प्रमुख अखिलेश यादव संग जयंत चौधरी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव संग जयंत चौधरी.

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • यूपी में 7 चरणों में डाले जाने हैं वोट
  • 10 मार्च को आएगा रिजल्ट

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन ने 2 और सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. मुजफ्फरनगर से आरएलडी ने सौरभ और छपरौली से सपा ने अजय कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है. सपा और आरएलडी गठबंधन के अब तक 40 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सपा और आरएलडी गठबंधन के 40 प्रत्याशियों में से 30 आरएलडी और 10 समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं.

Advertisement

इससे पहले आरएलडी के सात और उम्मीदवार घोषित किए थे. सात उम्मीदवारों में थानाभवन से अशरफ अली, बुढ़ाना से राजपाल बालियान, मीरापुर से चंदन चौहान, मुरादनगर से सुरेंद्र कुमार मुन्नी, शिकारपुर से किरन पाल सिंह, बरौली से प्रमोद गौड़ और इगलास से बीरपाल सिंह दिवाकर को उम्मीदवार बनाया गया है. 

पहले चरण में पश्चिमी यूपी की सीटों पर चुनाव होना है, ऐसे में आरएलडी के ज्यादा उम्मीदवार खड़े किए गए हैं. पहली सूची भी जो जारी की गई थी उसमें 19 सीटें जयंत चौधरी की पार्टी को दी गई थीं. वहीं 10 सीटों पर सपा ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. उस समय आरएलडी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बड़ा संदेश देते हुए कहा था कि राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन, युवा, किसान के विकास का मंत्र, आ रहे हैं अखिलेश और जयन्त. 

Advertisement

पहली सूची की बात करें तो शामली से प्रसन्न चौधरी ( रालोद), पुरकाजी से अनिल कुमार ( रालोद), खतौली से राजपाल सिंह सैनी ( रालोद), नहटौर से मुंशी राम ( रालोद), बागपत से अहमद हमीद ( रालोद), लोनी से मदन भैया (रालोद), मोदीनगर से सुरेश शर्मा ( रालोद), स्याना से दिलनवाज खान (रालोद), खैर से भगवती प्रसाद सूर्यवंशी ( रालोद), आगरा देहात से महेश कुमार जाटव (रालोद), फतेहपुर सीकरी से ब्रिजेश चाहर ( रालोद), खैरागढ़ से रौतान सिंह (रालोद), हापुड़ से गजराज सिंह ( रालोद), जेवर से अवतार सिंह भड़ाना जैसे उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं कैराना, धौलाना, साहिबाबाद, अलीगढ़ जैसी सीटों से सपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.  

यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement