UP Election: कांग्रेस ने 9वीं लिस्ट जारी की, गोरखपुर शहरी सीट से योगी के खिलाफ चेतना पांडेय को टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 33 उम्मीदवारों का नाम है. कांग्रेस ने गोरखपुर शहरी सीट से सीएम योगी के खिलाफ चेतना पांडेय को टिकट दिया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

मौसमी सिंह

  • लखनऊ,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • लिस्ट में 33 उम्मीदवारों के नाम
  • कांग्रेस ने 15 महिलाओं को दिया टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 33 उम्मीदवारों का नाम है. कांग्रेस ने गोरखपुर शहरी सीट से सीएम योगी के खिलाफ चेतना पांडेय को टिकट दिया है. 

कांग्रेस ने इस लिस्ट में 6वें और 7वें चरण के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में 15 महिलाओं को टिकट दिया गया है. वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा को मैदान में उतारा गया है.

Advertisement

 


उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिन 58 सीटों में वोटिंग हो रही है, 2017 में इसमें 53 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. 

यूपी में दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. इसके बाद 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को आएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement